SmackDown लाइव 14 मार्च 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

sd-best-aj-styles-1489544244-800

रॉ के मुकाबले पेंसिल्वेनिया में पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरीना के दर्शकों को दिलचस्प और सांसे रोक देने वाला स्मैकडाउन लाइव देखने मिली। इस शो को देखकर लगा की रैसलमेनिया की तैयारी हो रही है, कोई टाइमपास नहीं। एजे स्टाइल्स, शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन शो का मुख्य आकर्षण बने रहे तो वहीं, शो पर बेहद कम फीके लम्हें थे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर हुए अच्छी और बुरी बातें आपको बताते हैं:


#1 अच्छी बात: आखिरकार एजे स्टाइल्स ने अपना हील रूप दिखाया

महीनों पहले एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना पर हमला कर के हील टर्न किया था। हील होने के बावजूद दर्शकों ने हमेशा एजे स्टाइल्स को चीयर किया है। इसके पीछे उनका रिंग वर्क और सालों तक TNA/NJPW में काम करने का सम्मान था। एजे स्टाइल्स को कभी भी ब्रे वयाट के खिलाफ उनका वन ऑन वन रीमैच नहीं मिला, हालांकि पिछले हफ्ते वो इसके काफी करीब आ गए थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने अपना ग़ुस्सा बाहर निकाला और स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन पर हमला करते हुए उन्हें कार पर दे फेंका। शेन कई बार कांच से टकरा चुके हैं लेकिन स्टाइल्स द्वारा उठाया ये बड़ा कदम था और इसकी वजह से स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को बाहर निकाल दिया। लेकिन फिर शने ने लौटकर इस फैसले को बदलते हुए WWE यूनिवर्स को ये बताया कि रैसलमेनिया पर वो एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। भले ही ये सबसे अच्छा मैच न हो, लेकिन इसे बड़े कमाल के ढंग से दिखाया गया। #1 बुरी बात: टैग टीम डिवीज़न के साथ क्या किया sd-worst-burying-the-tag-team-division-1489544833-800 टैग टीम डिवीज़न की दो मुख्य टीम का सामना मेन इवेंट में हुआ, लेकिन फिर पता चला की ये मेन इवेंट केवल शेन मैकमैहन के घोषणा के लिए तैयार किया गया था। अमेरिकन अल्फा के एक अच्छे मैच में दर्शकों को ज़रा सी भी रुचि नहीं थी। अमेरिकन अल्फा की तुलना में बाकी टैग टीम उनसे भी नीचे है और इसलिए WWE को यहां पर शेन मैकमैहन का सैगमेंट नहीं जोड़ना चाहिए था। इससे बाकि टैग टीमों को नुकसान हुआ है। #2 अच्छी बात: महिला डिवीज़न में कुछ हलचल हो रही है sd-best-womens-division-heating-up-1489545177-800 पिछले हफ्ते ये घोषणा हुई थी की एलेक्सा ब्लिस अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप रोस्टर की हर महिला रैसलर के खिलाफ बचाएंगी। इसके तुरंत बाद मिकी जेम्स उनपर टर्न हो गयी। इस हफ्ते जेम्स और ब्लिस का सामना वन ऑन वन मैच में हुआ, जिसकी वजह से विमेंस डिवीज़न मजेदार बन गया। जब बेकी लिंच ने नटालिया को पिन कर दिया, तब बेकी पर पीछे से हमला कर के कार्मेला ने ये साबित किया की यहां पर कोई भी हावी हो सकता है। #2 बुरी बात: मौरो रानॉलो कमेंट्री डेस्क पर नहीं थे mauro-ranallo-645x366-1489545561-800 कई लोग इस बात का शुक्र मना सकते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के कमेंट्री टेबल पर चार की जगह केवल दो व्यक्ति थे। डेविड ओतुंग को ना देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन मौरो रानॉलो की गैरमौजूदगी से दुःख हुआ। मौरो रानॉलो की कमेंट्री से सभी मैचों की अहमियत बढ़ जाती है और ये बात इस हफ्ते देखने नहीं मिली। टॉम फिलिप्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी और JBL की केमिस्ट्री NXT के कोरी ग्रेव्स से नहीं मिलती। उम्मीद करते हैं मौरो रानॉलो अगले हफ्ते के शो पर वापस लौटेंगे और शायद डेविड ओतुंग न रहे क्योंकि वो अपने फिल्म में व्यस्त होंगे। ऐसे में हमे मौरो रानॉलो, टॉम फिलिप्स और JBL एक साथ देखने मिलेंगे, ये कमाल का सीन होगा। #3 अच्छी बात: माइंड गेम्स sd-best-mind-games-1489546143-800 चैंपियन और चैलेंजर एक समय पर खास दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है। हमे ये मानना होगा की रैंडी ऑर्टन और ब्रे वयाट अपने अपने बातों में उलझे हुए हैं और माइंड गेम्स खेल रहे हैं। जहां कुछ हफ्तों पहले रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट का घर जला दिया, वहीं इस हफ्ते ब्रे वायट ने उसी राख को अपने ऊपर लगा कर ये घोषणा करी की सिस्टर एबीगेल उनके अंदर जिन्दा है। इसका क्या मतलब होता है हमें पता नहीं, लेकिन कुछ मजेदार ज़रूर होगा। अजीब बात है, इस फिउड के लिए हम कुछ महीनों पहले तक तैयार नहीं थे, लेकिन आज इसी फिउड में दिलचस्पी ले रहे हैं। #3 बुरी बात: मिज़ टीवी का विशेष संस्करण sd-worst-special-edition-1489546356-800 यहां पर WWE ने केवल एक ही बात सीखी की मरीस को अगर प्रोमोज़ काटने हैं तो उन्हें उनका माइक स्किल ठीक करना होगा। कुल मिलाकर कहा जाये तो ये शो रैसलमेनिया की ओर बढ़ता नज़र आया। यहां पर मेनिया पर होने लायक कई मैचों की नींव रखी गयी तो कईयों की घोषणा की गयी। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications