Ad
टैग टीम डिवीज़न की दो मुख्य टीम का सामना मेन इवेंट में हुआ, लेकिन फिर पता चला की ये मेन इवेंट केवल शेन मैकमैहन के घोषणा के लिए तैयार किया गया था। अमेरिकन अल्फा के एक अच्छे मैच में दर्शकों को ज़रा सी भी रुचि नहीं थी। अमेरिकन अल्फा की तुलना में बाकी टैग टीम उनसे भी नीचे है और इसलिए WWE को यहां पर शेन मैकमैहन का सैगमेंट नहीं जोड़ना चाहिए था। इससे बाकि टैग टीमों को नुकसान हुआ है।
Edited by Staff Editor