Ad
कई लोग इस बात का शुक्र मना सकते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के कमेंट्री टेबल पर चार की जगह केवल दो व्यक्ति थे। डेविड ओतुंग को ना देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन मौरो रानॉलो की गैरमौजूदगी से दुःख हुआ। मौरो रानॉलो की कमेंट्री से सभी मैचों की अहमियत बढ़ जाती है और ये बात इस हफ्ते देखने नहीं मिली। टॉम फिलिप्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी और JBL की केमिस्ट्री NXT के कोरी ग्रेव्स से नहीं मिलती। उम्मीद करते हैं मौरो रानॉलो अगले हफ्ते के शो पर वापस लौटेंगे और शायद डेविड ओतुंग न रहे क्योंकि वो अपने फिल्म में व्यस्त होंगे। ऐसे में हमे मौरो रानॉलो, टॉम फिलिप्स और JBL एक साथ देखने मिलेंगे, ये कमाल का सीन होगा।
Edited by Staff Editor