रॉ के शो पर रिंग टूटने के बाद केएफसी यम सेंटर, लुइसविल, केंटकी से स्मैकडाउन लाइव का प्रसारण हुआ। स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ की खास बात जिसके बारे में हम बात करने जा रहे है, वह है सिक्स पैक चैलेंज जिससे नंबर 1 कंटेंडर नाम सामने आया ,और जो कि बैकलैश पर WWE चैंपियन के लिए सामना करेंगे।
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल ने कंपनी के कुछ बड़े नामों को हराया और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए। शो के दौरान कई शानदार चीजें देखी गई तो कुछ खराब भी। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें आपको बताने जा रहे हैं।
अच्छी बात: WWE का जोखिम उठाया
1 / 6
NEXT
Published 20 Apr 2017, 10:26 IST