WWE SmackDown, 18 अप्रैल 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

sd-best-wwe-taking-chances-1492568692-800

रॉ के शो पर रिंग टूटने के बाद केएफसी यम सेंटर, लुइसविल, केंटकी से स्मैकडाउन लाइव का प्रसारण हुआ। स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ की खास बात जिसके बारे में हम बात करने जा रहे है, वह है सिक्स पैक चैलेंज जिससे नंबर 1 कंटेंडर नाम सामने आया ,और जो कि बैकलैश पर WWE चैंपियन के लिए सामना करेंगे। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल ने कंपनी के कुछ बड़े नामों को हराया और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए। शो के दौरान कई शानदार चीजें देखी गई तो कुछ खराब भी। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें आपको बताने जा रहे हैं।

Ad

अच्छी बात: WWE का जोखिम उठाया

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि सिक्स पैक चैलेंज मैच में जिंदर महल ने जीत हासिल की और इसके बाद वह WWE चैंपियन के लिए मुकाबला करेंगे। हमें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि जिंदर महल अब नंबर 1 कंटेंडर बन गए है, और वह ब्लू ब्रांड के टॉप प्राइज के लिए बैकलैश पर मुकाबला करेंगे। जिंदर महल के नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद हम कह सकते है कि WWE एक बार फिर से जोखिम लिया है, वह पिछले कुछ वर्षो वह प्रो-रैसलिंग को उम्मीद के मुताबिक आगे ले जा रहे है और इन संभावनाओं को देखकर काफी अच्छा लगा।

बुरी बात: अमेरिकन अल्फा को नुकसान

sd-worst-irreperable-damage-1492569191-800

आपको लग रहा होगा कि शायद हम पागल हो रहे है लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि WWE पूर्व टैग-टीम चैंपियन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन पर प्राइमो और एपिको कोलन के साथ हुए मैच में अमेरिकन अल्फा की हार हुई है। हम कह सकते है कि यह दुर्भाग्य है कि धीरे-धीरे अमेरिकन अल्फा टैग-टीम रैंकिग में नीचे आ रहे है। इस मैच के लिए क्राउड में बिल्कुल भी जोश नहीं देखा गया, अगर ऐसा ही रहा तो यह अमेरिकन अल्फा के लिए बुरा संकेत है।

अच्छी बात: द न्यू फेस ऑफ अमेरिका शानदार है

sd-best-kevin-owens-1492569644-800

केविन ओवंस ने स्मैकडाउन के इस शो पर न्यू फेस ऑफ अमेरिका ओपन चैलेंज की शुरुआत की, जहां उन्हें एक जॉबर का सामना करना पड़ा। वह कमेंट्री के लिए शानदार थे, और उनकी कमेंट्री ने टॉम फिलिप्स और बॉयरन सक्सटेन की बोलती बंद कर शो को अपने नाम कर रहे थे। सैमी जैन, शार्लेट फ्लेयर और द न्यू डे के साथ ओवंस ब्लू ब्रांड के लिए सबसे अच्छे अधिग्रहण के रुप में है।

बुरी बात: परिणामों को पहले से बता देना?

sd-cover-1492570016-800

6 पैक चैलेंज मैच के दौरान यह सभी अनाउंसर ने यह उल्लेख किया कि इस चैलेंज को जो जीतेगा वह बैकलैश में WWE चैम्पियनशिप के लिए विजेता रैंडी ऑर्टन का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि सबसे अहम बात यह है कि अगर बैकलैश के आने के आस-पास रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन न रहें। आखिरकार ऑर्टन पेबैक पर में हाउस ऑफ हॉरर मैच के लिए ब्रे वायट का सामना करने के लिए तैयार है। हमें लगता है अनांउसर का रैंडी ऑर्टन के नाम को बार-बार लेना एक बड़ी गलती है। हमें लगता है कि अनांउसर यह भूल गए है कि दो हफ्ते बाद पेबैक होने वाला है।

अच्छी बात: क्वीन की वापसी

sd-worst-no-challengers-for-charlotte-1492570268-800

शार्लेट की उपस्थिति ने विमेंस डिवीजन में एक भारी लहर पैदा की है। इससे कार्मेला, ऩटालिया और तमानिया को एक गठबंधन के रुप में होने के लिए मजबूर किया है। तथ्य यह है कि शार्लेट स्मैकडाउन लाइव के तीसरे हफ्ते में ही विमेंस चैंपियन बन सकती है। स्मैकडाउन पर शार्लेट के नेओमी के साथ मुुकाबले में शार्लट ने जीत दर्ज की, दोनों के बीच यह मुकाबला काफी शानदार था। इस जीते के बाद शार्लेट विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गई है। शार्लेट के स्मैकडाउन के साथ रहने के बाद स्मैकडाउन की विमेंस को अब साइडशो फील करने होने की जरुरत नहीं है।

बुरी बात: लंबे समय तक विज्ञापनों का आनाsd-worst-new-stable-1492570603-800

जब हम स्मैकडाउन लाइव के मैचों को देखने के लिए बैठते है तो हम देखते है कि शो पूरी तरह से व्यावसायिक दायरे में चला जाता है। सिक्स पैक चैलेंज मैच के दौरान एक लंबा ब्रेक हमें लगभग-लगभग शो से दूर ले गया। हम आपको बताना चाहेंगे कि टीवी पर देखने वाले फैंस के लिए यह काफी और भी बुरा होता है। अगर आप भी इन लंबे ब्रेक से परेशान हो गए है तो आप भी नीचें कमेंट बाक्स में अपनी रॉय दे सकते है। आखिर में आपको बताना चाहेंगे कि जल्द ही लाना स्मैकडाउन लाइव पर नज़र आने वाली है और उनका लुक काफी शानदार लग रहा है। sd-lana-1492570856-800 लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications