अच्छी बात: क्वीन की वापसी
Ad
शार्लेट की उपस्थिति ने विमेंस डिवीजन में एक भारी लहर पैदा की है। इससे कार्मेला, ऩटालिया और तमानिया को एक गठबंधन के रुप में होने के लिए मजबूर किया है। तथ्य यह है कि शार्लेट स्मैकडाउन लाइव के तीसरे हफ्ते में ही विमेंस चैंपियन बन सकती है। स्मैकडाउन पर शार्लेट के नेओमी के साथ मुुकाबले में शार्लट ने जीत दर्ज की, दोनों के बीच यह मुकाबला काफी शानदार था। इस जीते के बाद शार्लेट विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गई है। शार्लेट के स्मैकडाउन के साथ रहने के बाद स्मैकडाउन की विमेंस को अब साइडशो फील करने होने की जरुरत नहीं है।
Edited by Staff Editor