WWE SmackDown, 18 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते लाल ब्रैंड ने रेटिंग वॉर में बढ़त बनाने के लिए कुछ नया किया। उन्होंने रैसलिंग जगत के एक बड़े रैसलर बिल गोल्डबर्ग को वापस बुलाया। इससे हफ़्तों से उनकी लड़खड़ाती हुई रेटिंग ने 3 मिलियन विवरशिप के आंकड़े को छुआ। लेकिन जैसा डेनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक पर रिनी यंग से कहा उन्हें शो को बढ़ावा देने के लिए किसी एटीट्यूड एरा के सुपरस्टार की ज़रूरत नहीं है। वे अपने सिमित रॉस्टर या पूरा इस्तेमाल करते हुए सभी का मनोरंजन करवा सकते हैं। हालांकि इस शो की चर्चा वापसी कर रहे गोल्डबर्ग वाले रॉ से कम रही, यहाँ पर हम शो के दौरान हुई कुछ खामियों पर बात करेंगे। सीधे मुद्दे पर आते हैं। ये रही शो की अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी: किसी तरह से मेन इवेंट काम कर गया sd1-main-event-worked-1476845507-800 पिछले हफ्ते के शिकस्त के बाद आज हम इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स से पंगा लेकर बड़ी गलती की और खुद को मरवाने ही वाले थे। लेकिन किसी तरह से डीन एम्ब्रोज़ की मदद वे बच निकलें। स्मैकडाउन लाइव में मेन में थे स्टाइल्स। सच कहूं तो अपने ही अलग अंदाज में शो मजेदार था। स्टाइल्स ने सभी को यकीन दिलाया कि उन्हें मार पड़ी है। खासकर जेम्स एल्सवर्थ के "नो चीन म्यूजिक" से। उन्होंने 2.999999 पर किक आउट कर दिया। लेकिन अंत में इस सेगमेंट का बड़ा मकसद था। यहाँ से हमे पता चला की डीन एम्ब्रोज़ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। #1 ख़राब: वही पुराने फिउड्स sd-1-bad-1476846017-800 नवंबर में होनेवाले सर्वाइवर सीरीज के पहले स्मैकडाउन लाइव के कई एपिसोड होंगे। ऐसा लग रहा है कि रॉ अपने हैल इन ए शैल स्टोरीलाइन से कुछ नया लेकर आएगी, लेकिन स्मैकडाउन उन्ही पुरानी कहानियों को लेकर आगे बढ़ेगी। हालांकि रॉस्टर पर मौजूद सभी स्टार्स में भरपूर काबिलियत है, लेकिन उन सबकी प्रतिभा को मिलाकर एक करने में कोई हर्ज नहीं है। कर्ट हॉकिन्स के सेगमेंट और जेम्स एल्सवर्थ के मैच के अलावा बाकी सभी स्टोरीलाइन पुरानी और फीकी लग रही है। वैसे अभी पे-पर-व्यू को काफी समय है, हम बस चाहते हैं कि स्मैकडाउन लाइव को उबाऊ न बनाया जाये। #2 अच्छी: बैरन कॉर्बिन का दबदबा sd-2-baron-corbin-1476846411-800 एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर को ब्रैंड के विभाजन से काफी फायदा हुआ है, इसपर बड़ी बहस हो सकती है। लेकिन यहाँ पर बैरन कॉर्बिन भी हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट पर डेब्यू करनेवाले कॉर्बिन उसके बाद डॉल्फ ज़िगलर के साथ 50-50 फिउड में शामिल हुए जिसका किसी को फायदा नहीं हुआ। ईसे दर्शकों की नजरें में अच्छा दिखाने के लिए बनाया गया था। आज के एपिसोड में उन्होंने जो किया उसे नो मर्सी पर करना चाहिए था। अब वे स्मैकडाउन रॉस्टर के मुख्य रैसलर हैं और उन्होंने डेनियल ब्रायन से मौके मांगे हैं। उम्मीद करते हैं कि इससे गंभीर फिउड होंगे। #2 ख़राब: कर्ट हॉकिन्स का सेगमेंट sd-2-bad-1476846793-800 पहले पे-पर-व्यू और फिर स्मैकडाउन के एक एपिसोड पर कर्ट हॉकिन्स नहीं दिखे। इसलिए इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर उनका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। इस बार वे दिखे। लगभग। कर्ट हॉकिन्स रिंग की ओर चल कर आएं और पीछे की आवाज सुनकर हमे ईवा मरी के नो शो गिम्मिक की याद आई। इतना ही नहीं अपोलो क्रुज के पहले पंच के बाद वे पीछे हट गए। हॉकिन्स की बात मेरी समझ में नहीं आ रही। इसका क्या नतीजा निकेलगा, क्या कोई इसपर विचार कर रहा है। क्या अपोलो क्रुज को बेहतर सेगमेंट नहीं मिलना चाहिए? #3 अच्छा/ख़राब: निकी बैला पर कार्मैला का प्रोमो sd-3-carmella-cena-1476847159-800 ये पहला मौका है जब हम किसी सेगमेंट को एक साथ अच्छा-बुरा बोल रहे हैं। हालांकि कार्मैला ने अपनी लाइनें बोली और हील रूप में चमकेंगी, लेकिन उन्होंने जो बातें बोली उसमें कुछ नया नहीं था। सभी को मालूम है कि निकी बैला जॉन सीना की गर्लफ्रेंड हैं, तो इसमें चौंकानेवाला खुलासा कुछ नहीं है। लेकिन दर्शकों ने इसे कारगर बना दिया। हम उम्मीद करते हैं कि कार्मेल्ला अपने आप को अच्छा हील बनाने के लिये दमदार लाइन के साथ आएंगी। #4 दुविधा में पड़ा हुआ: रैसलिंग में जादू sd-4-ummmmm-1476847504-800 दिखिए, हमे पुरे शो से कोई शिकायत नहीं है। हमे समस्या है तो शो में इस्तेमाल किये गए जादू से। ब्रे वायट के लाये ताबूत में से केन निकलें। लाइट बंद होने पर ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर गायब हो गए। आज हम रैसलिंग को किसी जादू-टोने से नहीं जोड़ते। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications