Ad
नवंबर में होनेवाले सर्वाइवर सीरीज के पहले स्मैकडाउन लाइव के कई एपिसोड होंगे। ऐसा लग रहा है कि रॉ अपने हैल इन ए शैल स्टोरीलाइन से कुछ नया लेकर आएगी, लेकिन स्मैकडाउन उन्ही पुरानी कहानियों को लेकर आगे बढ़ेगी। हालांकि रॉस्टर पर मौजूद सभी स्टार्स में भरपूर काबिलियत है, लेकिन उन सबकी प्रतिभा को मिलाकर एक करने में कोई हर्ज नहीं है। कर्ट हॉकिन्स के सेगमेंट और जेम्स एल्सवर्थ के मैच के अलावा बाकी सभी स्टोरीलाइन पुरानी और फीकी लग रही है। वैसे अभी पे-पर-व्यू को काफी समय है, हम बस चाहते हैं कि स्मैकडाउन लाइव को उबाऊ न बनाया जाये।
Edited by Staff Editor