Ad
एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर को ब्रैंड के विभाजन से काफी फायदा हुआ है, इसपर बड़ी बहस हो सकती है। लेकिन यहाँ पर बैरन कॉर्बिन भी हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट पर डेब्यू करनेवाले कॉर्बिन उसके बाद डॉल्फ ज़िगलर के साथ 50-50 फिउड में शामिल हुए जिसका किसी को फायदा नहीं हुआ। ईसे दर्शकों की नजरें में अच्छा दिखाने के लिए बनाया गया था। आज के एपिसोड में उन्होंने जो किया उसे नो मर्सी पर करना चाहिए था। अब वे स्मैकडाउन रॉस्टर के मुख्य रैसलर हैं और उन्होंने डेनियल ब्रायन से मौके मांगे हैं। उम्मीद करते हैं कि इससे गंभीर फिउड होंगे।
Edited by Staff Editor