बुरी बात : 2- टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी
आइए बात करते हैं इकलौते ऐसे चैम्पियन कि जो इस हफ्ते पिन नहीं हुए। अमेरिकन एल्फा ने डाशा को बताया कि उन्हें चैम्पियन बने हुए एक महीना हो गया है, लेकिन अब तक उन्हें किसी ने भी चैलेंज नहीं किया। वो रिंग में आए और उन्होंने ओपन चैलेंज किया, लेकिन सभी टीमें बाहर आ गई। यह देखकर पता चलता है कि किसी ने भी अब तक उन्हें चैलेंज क्यों नहीं किया था। मौजूदा डिवीजन में हर टीम तो जॉबर से भरी हुई हैं। सिर्फ उसोस ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, लेकिन हम पहले भी कई बार इन्हें लड़ते हुए देख चुके हैं। यह सही समय है, जब स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर को मेन रोस्टर में आ जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor