बुरी बात: 3- रैसलमेनिया के मेन इवेंट को टीवी पर दिखाना
अभी के लिए जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों रैसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ते हुए नज़र आएंगे। एक ऐसा मैच जिसे हम कई बार देख चुके हैं और निश्चित ही इसे हम एक और बार नहीं देखना चाहेंगे। हम यह बात जानते है कि रैसलमेनिया तक चीजें बदला सकती हैं, लेकिन फिर भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट को ऐसा क्यों दिखाना? इससे एक बात तो साबित होती है कि सीना एलिमिनेशन चैंबर में जीतने नहीं वाले। कुछ भी हो अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच है और एलिमिनेशन चैंबर को बड़ा बनाने के लिए यह मैच महत्वपूर्व हो सकता हैं।
Edited by Staff Editor