WWE Smackdown Live, 31 जनवरी 2017: अच्छी और बुरी बातें

sd-worst-champions-get-pinned-1485919984-800

बुरी बात: 3- रैसलमेनिया के मेन इवेंट को टीवी पर दिखाना

sd-worst-next-week-1485921350-800

अभी के लिए जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों रैसलमेनिया के मेन इवेंट में लड़ते हुए नज़र आएंगे। एक ऐसा मैच जिसे हम कई बार देख चुके हैं और निश्चित ही इसे हम एक और बार नहीं देखना चाहेंगे। हम यह बात जानते है कि रैसलमेनिया तक चीजें बदला सकती हैं, लेकिन फिर भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट को ऐसा क्यों दिखाना? इससे एक बात तो साबित होती है कि सीना एलिमिनेशन चैंबर में जीतने नहीं वाले। कुछ भी हो अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच है और एलिमिनेशन चैंबर को बड़ा बनाने के लिए यह मैच महत्वपूर्व हो सकता हैं।

App download animated image Get the free App now