साधारण रोडब्लॉक पे-पर-व्यू और उसके बाद निराशाजनक मंडे नाइट रॉ के बाद स्मैकडाउन लाइव ने इस हफ्ते बिल्कुल भी निराश नहीं किया और यहां तक कि ब्रैंड स्पलिट के बाद से स्मैकडाउन लाइव का ये बेस्ट एपिसोड भी था। सेगमेंट्स तेज थे, स्टोरीलाइन अच्छे से आगे बढ़ी और साथ ही में जेबीएल कमेंट्री के समय काफी फनी लग रहे थे। इस हफ्ते मिचिगैन के जो लुईस एरिना, डेट्रायट से स्मैकडाउन लाइव थी। इस हफ्ते नेगेटिव से ज्यादा शो में अच्छाइयां थी। दो घंटे के शो में काफी कम फिलर्स थे और साथ ही में अगले हफ्ते के लिए बड़ी बुकिंग भी थी(जिसमें जॉन सीना भी शामिल है) हमें यकीन है चीजें यहां से ऊपर ही जाएंगी। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात 1- प्रोमो का दायरा बढ़ाना आज के एपिसोड ने कहीं हद तक एटिट्यूड एरा की याद दिलाई, जोकि रैसलिंग के इतिहास के होटेस्ट पीरियड में से एक था। आज के समय के पीजी एरा की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इन्सल्ट कहीं से भी इन्सल्ट नहीं लगी। आप किसी हद तक ही एक-दूसरे को लूजर कह सकते है, वक़्त के साथ उसका असर खत्म हो जाता है। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE ने प्रोमो के दायरे को अच्छे से बढ़ाया। द मिज के रैने यंग को ताना मारना कि वो डीन एम्ब्रोज़ से ऊब गए है? आप उनके साथ सोती है, या फिर नटालिया- कार्मेला और निकी बैला का सेगमेंट, जिसमें निकी ने अपने सवालों का जवाब मांगा और साथ ही में नटालिया का ये बात मानना कि उन्हीं ने निकी बैला को धोखा दिया। इस हफ्ते हमें बहुत सरप्राइज़ देखने को मिले। नताल्या एक दम ही हील के किरदार में घुस गई और उन्होंने अपनी बिल्ली को निकी बैला से बेहतर बताया और उन्होंने यह बात भी कही कि निकी बैला को देखते हुए जॉन सीना कभी भी उनसे शादी नहीं करेंगे। अगर इस हमले के लिए हमें किसी को चुनना होता, तो हम कार्मेला को चुनते, यह दुखद है, लेकिन फिर भी चल गया। पहले एंजो और लाना का होटल वाला सेगमेंट और अब यह, लगता है WWE सेफ खेलते हुए थक गई है। क्या हमें फ्यूचर में ऐसे और प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे? यह तो वक़्त ही बताएगा। बुरी बात 1- होकिंस इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की कमेंट्री टेबल पर काफी अच्छे पल देखने को मिले। लेकिन मौरो रैनैलो आज अलग ही लय में थे, साथ ही में कई बोच भी देखने को मिले। उन्होंने कर्ट होकिंस को चैड होकिंस कह दिया। हालांकि पूरे मैच के दौरान हुए मज़ाक के कारण उनकी गलती आसानी से छिप गई। एक और बड़ा बोच हमें द मिज के एंटरेंस सेगमेंट के दौरान देखने को मिला। जब मिज़ का म्यूजिक बजा और वो बाहर आए और उन्हीं के साथ उनकी वाइफ मरिस भी आई और जब वो मिज को किस करने गई, तब मिज का ध्यान उनकी बेल्ट के चक्कर में भटक गया और मरिस बीच में ही रह गई। अच्छी बात 2- एल्सवर्थ की धुनाई अगर कोई जॉब्बर हॉल ऑफ फेम होता तो, निश्चित ही पहले इंडक्टी के लिए जेम्स एल्सवर्थ और गिलबर्ग के बीच मुक़ाबला होता। वो पिछले कुछ समय से स्पॉटलाइट में रहे है, लेकिन अब वक़्त था बड़े स्टार्स के आगे आने का। एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत की आसानी से जेम्स एल्सवर्थ को हराते हुए। ये देखकर अच्छा लगा कि उनकी बीटिंग का कोई विरोध नहीं हुआ। अब लगता है कि जेम्स एल्सवर्थ, कार्मेला के साथ नज़र आएंगे और ये तब तक सही है, जब तक उन्हें मेन इवेंट से दूर रखा जाए। बुरी बात 2- चैन्ट्स ने किया मेन इवेंट को खराब डॉल्फ जिंगलर और बैरन कोर्बिन के बीच इस साल उनकी फिउड के दौरान काफी मैच हुए हैं। लेकिन ये मैच अब तक का उनके बीच हुआ सबसे अच्छा मैच था। मेन इवेंट के हिसाब से बैरन कोर्बिन ने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त बदलाव दिखाया और ये देखकर अच्छा लगा। एजे स्टाइल्स भी कमेंट्री पर थे और अच्छा कर रहे थे। लेकिन तभी सीएम पंक का नामा एरीना में गुंजना शुरू हो गया, ये बात सबको पता है कि वो वापिस नहीं आने वाले, फिर भी इस चैन्ट का मकसद समझ में नहीं आया। अगर आप आगे भी ऐसे ही चैन्ट करने वाले है, तो इससे अच्छा होगा कि आप घर बैठकर ही शो का मज़ा लीजिए। अच्छी बात 3- मिस मैसकैरस हम लगभग मास्क्ड लूचाडोरा के आइडिया में घुस गए थे, लेकिन जब उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को डिस आर्महर दिया तो सब चौंक गए। ये दोनों साथ में अच्छा काम करती है और इस स्टोरीलाइन ने सबको हैरान भी किया। इससे बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस की कहानी को एक मकसद मिलेगा। क्रिएटिव टीम इस एंगल को चुनने के लिए बधाई के पात्र हैं। बुरी बात 3- डॉल्फ जिंगलर के साथ न्याय हुआ ? डॉल्फ जिगलर ने फैटल 4वें मैच जीता और वो नंबर कंटेंडर से बिना कोई गलती के डिसक्वॉलिफ़ाय हो गए। अगले हफ्ते बैरन कोर्बिन को एजे स्टाइस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में टाइटल के लिए मौका मिलेगा। निश्चित ही वो मैच अच्छा होगा, लेकिन ये फ़ैसला सही नहीं लगा। अंत में आज का शो काफी एंटरटेनिंग था और स्मैकडाउन लाइव के बेस्ट शो में से एक था।