ओंटारियो, कैलिफोर्निया का सिटीजन बिज़नेस बैंक एरीना दर्शकों से भरा हुआ था और उन्हें दो घंटे नीले ब्रैंड स्मैकडाउन का बेहतरीन शो देखने मिला। इस हफ्ते ये शो अच्छी और बुरी दोनों श्रेणियों में रहा। कहीं दिल टूटे, कहीं किसी की जीत हुई। कहीं फिउड खत्म हुए तो कहीं नए फिउड की शुरुआत हुई। कुल मिलाकर कहें तो हम इस हफ्ते के शो को 'थम्बस अप' देते हैं। ये शो रैसलमेनिया की ओर बढ़ता दिखाई दिया। शो की बुरी बात रही, बैटल रॉयल के विजेता को लेकर।
#1 बुरी बात: खराब अंत
हम जैसों के लिए जो टीवी पर स्मैकडाउन देख रहे थे, उन्हें साफ़ मालूम चल गया कि ल्यूक हार्पर बैटल रॉयल जीत गए। जब हार्पर ने एजे स्टाइल्स को नीचे खींचा तो उनके पैर ज़मीन से दूर थे। WWE हर छोटी चीज़ का हमे रीप्ले दिखाती है, लेकिन यहां पर इस हमे रीप्ले नहीं दिखाया गया। ऊपर से हम इस तरह के फिनिश को कई बार होते हुए देख चुके हैं। साल 1994 में जब ये ब्रेट हार्ट और लेक्स ल्युगर के बीच हुआ तब ठीक था। लेकिन 23 साल बाद इसे दोहराने में काहे की क्रिएटिविटी। #1 अच्छी बात: रैसलमेनिया 33 की तैयारी चलिए, द बैटल रॉयल का एक फायदा तो हुआ, ल्यूक हार्पर एक मेगा स्टार बनकर सामने आएं। ये बिज़नेस के लिए अच्छी बात है। मरीस और निकी बैला से शुरू हुए फिउड को जॉन सीना और द मिज़ ने आगे बढ़ाया। ये फ्यूड आगे जाकर रैसलमेनिया 33 पर मिक्स्ड टैग टीम में बदलेगी। डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच दुश्मनी देखने मिली और ये बात साफ़ हो गयी की उनके बीच फ्यूड जल्द खत्म नहीं होगी। वहीं अंत में द वायट ने भी चुप रहते हुए बहुत कुछ कह दिया। डर्ट शीट्स को देखकर ये बात साफ़ हो गयी की एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच रैसलमेनिया पर वन ऑन वन मैच होगा। लेकिन इसके बारे में अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। याद रखिए, ख़िताब हारने के बाद एजे को उनका वन ऑन वन रीमैच नहीं मिला था। इसलिए बैटल रॉयल की तैयारी सोच समझकर तय की गयी थी। #2 बुरी बात: नेओमी का चोटिल होना इस सैगमेंट को शो का बेस्ट सैगमेंट कहना गलत होगा। डेनियल ब्रायन के चाहने वालों को पता होगा की चोटिल होने के बाद ख़िताब लौटाना कितना दुःखद है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने नाओमी ने उनका ख़िताब वापस मांगा क्योंकि नेओमी चोटिल होने के कारण फ़िलहाल के लिए रैसलिंग नहीं कर सकती। वो दिनों तक ख़िताब को बचाने में असमर्थ हैं। चोट की वजह से नाओमी को अपना ख़िताब लौटना पड़ा ये देखकर हमे दुःख हुआ, लेकिन इस सैगमेंट की स्क्रिप्ट सही ढंग से नहीं लिखी गयी थी। डेनियल ब्रायन का वहां होने से सैगमेंट में थोड़ी जान दिखाई दी। हमे पता नहीं जब नेओमी वापसी करेंगी तो दर्शक उनका स्वागत कैसे करेंगे। #2 अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस का हील मोड शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने नेओमी को लगी चोट के कारण ख़िताब लौटाने पर उनका मजाक बनाया हो। लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने ऐसा कर के दिखाया। वो अब WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की प्रबल दावेदार बन गयी हैं। एलेक्सा माइक्रोफोन पर कमाल की थी, दर्शकों से प्रतिक्रिया लेते हुए उन्होंने नेओमी के चोट का मज़ाक बनाया। हील के रूप में एलेक्सा कमाल की हैं। देखते हैं उनका अगला विरोधी कौन होगा। #3 बुरी बात: मिकी जेम्स बहुत कमजोर है एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच के गर्दन पर हमला कर के आसान जीत दर्ज की। ब्लिस की पुरानी दोस्त मिकी जेम्स भी रिंग की ओर आई और बैकी लिंच की ओर हमला करने आगे बढ़ी। लेकिन हमला नहीं कर पाई। बैकी लिंच खड़े हुई और मिको जेम्स से आसानी से लड़ने लगी। हर एनकाउंटर के बाद मिकी जेम्स की हार होते आई है। इस समय उनकी स्थिति एक जॉबर की है। उन्हें वापस से एक मजबूत बिल्ड अप देने की ज़रूरत है। #3 अच्छी बात: आख़िरकार नटालिया को एक फिउड मिला ये मैच एक दम सही था। इसके नतीजे से हमें हैरत हुई। नटालिया को निकी बैला के खिलाफ फिउड के आखिरी मैच में बड़ी जीत नसीब हुई। मैच में कुछ दिलचस्प पल थे, लेकिन उनसे जैसी उम्मीद थी वो वैसे नहीं थे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी