ओंटारियो, कैलिफोर्निया का सिटीजन बिज़नेस बैंक एरीना दर्शकों से भरा हुआ था और उन्हें दो घंटे नीले ब्रैंड स्मैकडाउन का बेहतरीन शो देखने मिला। इस हफ्ते ये शो अच्छी और बुरी दोनों श्रेणियों में रहा। कहीं दिल टूटे, कहीं किसी की जीत हुई। कहीं फिउड खत्म हुए तो कहीं नए फिउड की शुरुआत हुई। कुल मिलाकर कहें तो हम इस हफ्ते के शो को 'थम्बस अप' देते हैं। ये शो रैसलमेनिया की ओर बढ़ता दिखाई दिया। शो की बुरी बात रही, बैटल रॉयल के विजेता को लेकर।
#1 बुरी बात: खराब अंत
1 / 6
NEXT
Published 22 Feb 2017, 22:27 IST