चलिए, द बैटल रॉयल का एक फायदा तो हुआ, ल्यूक हार्पर एक मेगा स्टार बनकर सामने आएं। ये बिज़नेस के लिए अच्छी बात है। मरीस और निकी बैला से शुरू हुए फिउड को जॉन सीना और द मिज़ ने आगे बढ़ाया। ये फ्यूड आगे जाकर रैसलमेनिया 33 पर मिक्स्ड टैग टीम में बदलेगी। डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच दुश्मनी देखने मिली और ये बात साफ़ हो गयी की उनके बीच फ्यूड जल्द खत्म नहीं होगी। वहीं अंत में द वायट ने भी चुप रहते हुए बहुत कुछ कह दिया। डर्ट शीट्स को देखकर ये बात साफ़ हो गयी की एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच रैसलमेनिया पर वन ऑन वन मैच होगा। लेकिन इसके बारे में अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। याद रखिए, ख़िताब हारने के बाद एजे को उनका वन ऑन वन रीमैच नहीं मिला था। इसलिए बैटल रॉयल की तैयारी सोच समझकर तय की गयी थी।