इस सैगमेंट को शो का बेस्ट सैगमेंट कहना गलत होगा। डेनियल ब्रायन के चाहने वालों को पता होगा की चोटिल होने के बाद ख़िताब लौटाना कितना दुःखद है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने नाओमी ने उनका ख़िताब वापस मांगा क्योंकि नेओमी चोटिल होने के कारण फ़िलहाल के लिए रैसलिंग नहीं कर सकती। वो दिनों तक ख़िताब को बचाने में असमर्थ हैं। चोट की वजह से नाओमी को अपना ख़िताब लौटना पड़ा ये देखकर हमे दुःख हुआ, लेकिन इस सैगमेंट की स्क्रिप्ट सही ढंग से नहीं लिखी गयी थी। डेनियल ब्रायन का वहां होने से सैगमेंट में थोड़ी जान दिखाई दी। हमे पता नहीं जब नेओमी वापसी करेंगी तो दर्शक उनका स्वागत कैसे करेंगे।
Edited by Staff Editor