एक कमाल के सेगमेंट में रैंडी ऑर्टन बड़े ही अजीब ढंग से बेबीफेस टर्न हो गए। उन्होंने आगजनी करते हुए प्राइवेट प्रॉपर्टी में आग लगा दी। सिस्टर एबीगैल को जहां दफनाया गया था, वहां रैंडी ऑर्टन ने मिटटी का तेल छिड़कर आग लगा दी। जो भी हुआ सब अच्छे के लिए हुआ। हमने अफवाहें सुनी थी की रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट से होगा, लेकिन उम्मीद नहीं की थी की वो वायट के खिलाफ टर्न करेंगे। इस सेगमेंट में एटिट्यूड एरा की झलक थी और हमे ये पसंद आया।
Edited by Staff Editor