ब्रॉन स्ट्रोमैन अकेले आगे बढ़ चुके हैं। ल्यूक हार्पर सिंगल मैचों में काम कर रहे हैं। अभी अभी रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट पर टर्न किया। एरिक रोवन कहाँ है कुछ पता नहीं। क्या इसका ये मतलब है कि वायट फैमिली का अंत हो गया? क्या यहां पर सही में एक दौर का अंत हो गया? कुल मिलाकर कहें तो इस हफ्ते का शो सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। आने वाले हफ्तों में हमे स्मैकडाउन लाइव से ऐसे ही शो की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा की अगले हफ्ते शो किस तरह आगे बढ़ता है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor