WWE Smackdown Live, 29 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

sd-worst-title-picture-1480476828-800

क्या WWE की बुकिंग टीम ने स्मैकडाउन लाइव को आसानी में ले लिया? TLC से पहले आखिरी शो में उत्साहित करने के लिए बहुत ही कम पल थे। जॉन सीना की गैर मौजूदगी (अंडरटेकर और एज के आने के अलावा) स्मैकडाउन रोस्टर में गहराई की कमी साफ दिखाई दे रही है। स्मैकडाउन लाइव में दो घंटे के शो में रॉ से ज्यादा फिलर इस हफ्ते देखने को मिले। आइए नज़र डालते है स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर बुरी बात, 1- WWE टाइटल को मज़ाक बनाना यह स्टोरी सिंपल थी, जोकि सबको सामने रखनी थी कि दो उम्मीदवार है जो चैंपियनशिप के लिए टेब्ल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच में आमने सामने होंगे। उन्हीं उसी लेगेसी को आगे बढ़ाना है, जिसे द डड्ली बॉयज, ड हार्डी बॉयज और एज एवं क्रिश्चन ने शुरू किया। हालांकि एल्सवर्थ के बीच में आने से चीजें काफी अलग हो गई। शो के अंत में बैकस्टेज जो ब्रोल देखने को मिला, उससे थोड़ा पीपीवी को प्रोमोट किया गया, उसके अलावा पूरा एम्ब्रोज़ असायलम पीपीवी को आगे बढ़ाने के लिए फ्लॉप साबित हुआ। दूसरी बात एल्सवर्थ एक कमजोर वर्कर है और उन्हें आगे बढने के लिए एजे स्टाइल्स की जरूरत पड रही है और यह काफी दुखद भी है। आखिरकार उन्हें स्टाइल्स क्लैश लेने की आदत भी पड़ गई। अच्छी बात, 1- जेबीएल की कमेंट्री sd-best-jbl-1480477259-800 हमें नहीं पता कि जेबीएल क्या ओल्ड बॉबी हीनन के टेप्स देख रहे है या फिर वो जेरी लॉलर से कुछ लैसन ले रहे है। लेकिन जब भी एल्सवर्थ रिंग में आते है, वो सेवेज मोड में आ जाते है। आज भी उन्होंने एल्सवर्थ के लिए कहा कि वो एक टर्टल है जिनकी शैल नहीं है, जोकि काफी मज़ाकिया था। कुछ ही महीनों में हमने जेबीएल को बुरे से अच्छा कहना शुरू कर दिया, उम्मीद करते है डेविड ओटूँगा भी जल्द ही खुद को बेहतर बनाए। बुरी बात, 2-बिग रेड बोरिंग मशीन sd-worst-kane-1480477587-800 यह देखकर अच्छा लगता है की इस उम्र में भी केन लगातार रैसलिंग कर रहे है। लेकिन टीवी पर उन्हें रैसलिंग करना प्रोग्राम की पेस को काफी धीमा कर रहा है। केन को ल्यूक हार्पर जैसे युवा स्टार्स के ऊपर रखा जा रहा है, जिससे किसी को कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। पुराने टैलंट को इसलिए वापिस जाया जा रहा है, ताकि रेटिंग में इजाफा हो सके। इस मैच से हार्पर को कोई भी फायदा नहीं हुआ और उन्हें कुछ ज्यादा ही ध्यान से इस मैच में रैसल किया। केन निश्चित ही फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर है, लेकिन अब उनके लिए रिटायरमेंट लेना का सही समय है। अच्छी बात, 2- नैक्सट जनरेशन sd-best-carmella-1480477845-800 कार्मेला और एलेक्सा ब्लिस ने मौका मिलने पर माइक के साथ शानदार काम किया और दिखाया कि वो कितनी अच्छी हील है। उन दोनों को दो सबसे पोपुलर बेबीफेस के खिलाफ बुक किया गया है, लेकिन इन दोनों ने ही अब तक निराश नहीं किया है। दोनों को ही NXT में टॉप पर रहने का मौका नहीं मिला, लेकिन दोनों ने ही स्मैकडाउन रोस्टर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। माइक पर प्रोमो देने की बात की जाए, तो इन दोनों को ही डीन एम्ब्रोज़ से ज्यादा अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। क्या एलेक्सा असायलम या फिर कार्मेला हाइलाइट रील देखने को मिल सकता है? बुरी बात, 3- फिलर्स sd-cover-1480478165-800 मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए, तो आज के शो के किसी भी सेगमेंट या फिर मैच ने प्रभावित नहीं किया। अगर हम यह शो नहीं देखते, तो हमारे पास खोने के लिए कुछ था? TLC को देखते हुए एक भी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते नहीं दिखी। मेन इवेंट में अमेरिकन एल्फा को चमकने का मौका मिला और यह हमेशा ही अच्छा रहेगा। लेकिन मेन इवेंट के अलावा शो में बस फिलर ही नजर आए। इस हफ्ते निश्चित ही रॉ, स्मैकडाउन लाइव से बेहतर शो साबित हुआ। अच्छी बात, 3- वायट फैमिली को बड़ा पुश sd-wyatts-1480478532-800 रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट साथ में आने से पहले इस रोस्टर में खोए हुए नज़र आ रहे थे। साथ में आने के बाद यह एक डोमिनेंट यूनिट बने और निश्चित ही वो नए टैग टीम चैम्पियन बन सकते है। वायट फैमिली ने अमेरिकन एल्फा को हराया। अमेरिकन एल्फा के ऑर्टन और वायट के हाथों मेन इवेंट में हारने से उन्हें पुश जरूर मिलेगा। यह हार उसोस से खिलाफ मिली 10 लगातार जीत से काफी अच्छी थी। इस मैच से सबको काफी फायदा हुआ। शानदार, 4- बैकी का टेबल पर गिरना sd-hot-chick-1480478704-800 TLC में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा। हम सब उम्मीद करेंगे कि ब्लू ब्रैंड भी साशा बैंक्स और शार्लेट की तरह विमेन्स चैंपियनशिप को अलग महत्व दें सके। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications