मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए, तो आज के शो के किसी भी सेगमेंट या फिर मैच ने प्रभावित नहीं किया। अगर हम यह शो नहीं देखते, तो हमारे पास खोने के लिए कुछ था? TLC को देखते हुए एक भी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते नहीं दिखी। मेन इवेंट में अमेरिकन एल्फा को चमकने का मौका मिला और यह हमेशा ही अच्छा रहेगा। लेकिन मेन इवेंट के अलावा शो में बस फिलर ही नजर आए। इस हफ्ते निश्चित ही रॉ, स्मैकडाउन लाइव से बेहतर शो साबित हुआ।
Edited by Staff Editor