रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट साथ में आने से पहले इस रोस्टर में खोए हुए नज़र आ रहे थे। साथ में आने के बाद यह एक डोमिनेंट यूनिट बने और निश्चित ही वो नए टैग टीम चैम्पियन बन सकते है। वायट फैमिली ने अमेरिकन एल्फा को हराया। अमेरिकन एल्फा के ऑर्टन और वायट के हाथों मेन इवेंट में हारने से उन्हें पुश जरूर मिलेगा। यह हार उसोस से खिलाफ मिली 10 लगातार जीत से काफी अच्छी थी। इस मैच से सबको काफी फायदा हुआ।
Edited by Staff Editor