Ad
आख़िरकार डॉल्फ ज़िगलर दिखाई दिए। उन्हें उनके दुश्मन बैरन कॉर्बिन ने हराया, और फिर बैकस्टेज उनकी भिड़ंत उनके दोस्त कैलिस्टो से हो गयी। इसके बाद उनका झगड़ा अपोलो क्रूज से भी हो गया। हील टर्न की सबसे खास बात ये होती है कि उसे किस तरह से निभाया जाता है। ज़िगलर लगातार से हारते आएं है, और अब अंत में जाकर उनकी सब्र का बांध टूटा। हील बनकर ज़िगलर कई मिड कार्ड रैसलर्स जैसे अपोलो क्रुज, सैंटा रायनो और मोजो रौली से फ्यूड कर सकते हैं। संयोग से ये तीनों ज़िगलर के दोस्त है, जिनपर ज़िगलर ने बैकस्टेज हमला किया।
Edited by Staff Editor