कल रात रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर लिखते हुए ऐसा लगा की हम कोई काम कर रहे हैं और अब स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातें लिखते हुए हमारा मानसिकता बदली हुई है। दर्शकों ने भी दो घंटे के शो का भरपूर मजा लिया। हम भी इसे लेकर अपने विचार आपसे साझा करना चाहते है। दो घंटे तक दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस शो में बहुत कुछ था। स्मैकडाउन लाइव का बुरा सेगमेंट भी रॉ के ब्रौन स्ट्रोमैन और सेमी जेन के सेगमेंट के अलावा रॉ के बाकी सेगमेंट से अच्छा था। इसी बात पर हम यहां पर इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करते है: