WWE Smackdown Live, 6 दिसंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

एक्शन पैक TLC पे-पर-व्यू के बाद हम सब तैयार है स्मैकडाउन लाइव के लिए। पुरानी फिउड्स अब खत्म होती नजर आ रही है और साथ ही में अब नई स्टोरीलाइन फैंस के सामने आ रही है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते शो ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। दो घंटे के शो को काफी अच्छे से पेस किया गया, नई स्टोरीलाइन को अच्छे से फैंस के सामने रखा गया और साथ ही में काफी अच्छा एक्शन भी देखने को मिला। इस लिस्ट में हम शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में करेंगे, तो समय न बर्बाद करते हुए हम काम की बात पर आते है। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन की अच्छी और बुरी बातों पर। बुरी बात 1- एक के बाद एक गलती को दोहरना sd-botch-main-1481081610-800 सबसे पहली अच्छी खबर रैंडी ऑर्टन अब वायट फैमिली का सदस्य लगते है और यह नया रूप काफी डरावना भी है। लेकिन जब सुपरनेचुरल फैमिली रिंग के तरफ आ रही थी, तो टेलीविज़न प्रोड्यूसर ने बड़ी गलती कर दी। जब उनका नाम अनाउंस हो रहा था, तो उनका विग्नेट को बजाया और एक दम ही उसे रौक दिया, उसके बाद उनका म्यूजिक बजा। दर्शक भी इसको देखकर उतने ही हैरान हुए होंगे, जीतने की हम। उसके बाद कलिस्टो vs बैरन कोर्बिन के रिमैच के दौरान मौरो रैनैलो की जुबान फिसल गई। उन्होंने TLC में इनके बीच हुए चेयर्स मैच की जगह कह दिया कि इन दोनों के बीच टेबल्स मैच हुआ था। गलतियाँ सिर्फ यहाँ पर नहीं रुकी। चैड गैबल vs टाइलर ब्रीज के मैच के दौरान फैनडांगो मैच में दखल दें रहे थे, लेकिन वो रिंग के बाहर वायर में ही उलझ गए, हालांकि दर्शक इस सीन को देखकर अपनी हसी नहीं रौक पाए। अच्छी बात 1- सिस्टर RKO sd-sister-rko-1481082166-800 ऐसी बहुत सी टैग टीम रही है, जोकि कई सालों तक साथ में रही, लेकिन उनमें तालमेल की कमी साफ दिखती थी। जब दो सिंगल्स स्टार्स को एक टीम बनाने के लिए कहा जाए, तो ज़्यादातर बार यह किसी ब्लंडर से कम नहीं होता। हालांकि रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के लिए यह बात नहीं कही जा सकती। किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी, यह दोनों इतने कम समय में इतना अच्छा तालमेल बैठा लेंगे। सिस्टर एबीगेल को RKO में बदलते देखने एक शानदार पल था और उससे स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन को वहीं मोमेंटम मिलेगा, जिसकी डिवीजन को जरूरत है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे के अच्छे से कोम्प्लिमेंट कर रहे है। बुरी बात 2- क्राउड़ का बर्ताव sd-cover-2-1481082393-800 WWE में मौजूदा समय में क्राउड़ को समझ पाना काफी मुश्किल है, रोमन रेंस से पूछिए। कभी- कभी तो वो खुद को इतना शामिल कर लेते है, कि वो पूरी स्टोरीलाइन को ही बर्बाद कर देते हैं। आज, जब मिज, डीन एम्ब्रोज़ को पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट दें रहे थे, तो क्राउड़ "यू डिजर्व इट" चैन्ट कर रहे थे और उन्होंने पूरी स्टोरी का महत्व ही खराब कर दिया। आज के समय में WWE में बेबीफेस से ज्यादा हील को चीयर मिलता है और बेबीफेस को बू का सामना करना पड रहा है। दर्शकों को थोड़ा चिल करना चाहिए और अपनी पसंद के बारे में दोबारा सोचना चाहिए। अच्छी बात 2- अच्छी बुकिंग sd-botch-1481082718-800 WWE में काफी समय से यह प्रॉबलम नज़र आ रही है कि जो सुपरस्टार पे-पर-व्यू में बड़ी जीत हासिल करता है, वहीं सुपरस्टार अगली रात टेलीविज़न में हार जाता है। यह देखकर अच्छा लगा कि बैरन कोर्बिन और वायट फैमिली के साथ ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन लाइव के साथ सबसे बड़ी प्रॉबलम यह है कि रॉ की तुलना में रोस्टर में गहराई की काफी कमी है। अब जरूरत है, तो नए स्टार्स को बनाने का और स्मैकडाउन लाइव ने उसी दिशा में कदम रख दिया है। मिड कार्ड को ऐसी फिउड्स में ऊपर आना होगा, ताकि में इवेंट के ऊपर सारा दबाव ना आ जाए। बुरी बात 3- जेम्स एल्सवर्थ का ओवरडोज़ sd-worst-overstayed-his-welcome-1481083002-800 शुरुआत में हम सब जेम्स एल्सवर्थ से काफी खुश थे। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड में एल्सवर्थ ने एक अहम भूमिका निभाई थी।लेकिन उनके मेन इवेंट दर में इवेंट में दखल देने के कारण अब फैंस जेम्स एल्सवर्थ से पक चुके हैं। उस समय जब अपोलो क्रूज और नेविल जैसे रैसलर्स को टीवी पर टाइम नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ एल्सवर्थ हर मेन इवेंट में दखल दिए जा रहे है और अब उन्हें उतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें देखना फन था, लेकिन अब इस कहानी को खत्म कर देना चाहिए। विंस मैकमैहन इस बात पर गौर कीजिए? अच्छी बात 3- डर्टी डीड्स sd-dirty-deeds-1481083377-800 शो की शुरुआती सेगमेंट में जब एजे स्टाइल्स ने इस बात का ऐलान किया कि वो जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ मैच लड़ने के लिए मेडिकली फिट नहीं है और उसी वक़्त एल्सवर्थ को होशियार बनने का मौका मिल गया। डीन एम्ब्रोज़ ने उस समय एक फ़ैसला किया, जोकि काफी समय पहले लिया जाना चाहिए था। वो रिंग में आए, उन्होंने एल्सवर्थ को डर्टी डीड्स दिया और उसी वक़्त वो चले गए। क्राउड़ को भी यह काफी मज़ा आया, क्योंकि स्क्रिप्टिड प्रोमोज के समय में ऐसी चीजें डीन एम्ब्रोज़ ही कर सकते है। अंत में स्मैकडाउन लाइव का यह अच्छा शो था और स्टोरीलाइन आगे बढ़ती नज़र आई और निश्चित ही फैंस काफी एंटरटेन भी हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications