सबसे पहली अच्छी खबर रैंडी ऑर्टन अब वायट फैमिली का सदस्य लगते है और यह नया रूप काफी डरावना भी है। लेकिन जब सुपरनेचुरल फैमिली रिंग के तरफ आ रही थी, तो टेलीविज़न प्रोड्यूसर ने बड़ी गलती कर दी। जब उनका नाम अनाउंस हो रहा था, तो उनका विग्नेट को बजाया और एक दम ही उसे रौक दिया, उसके बाद उनका म्यूजिक बजा। दर्शक भी इसको देखकर उतने ही हैरान हुए होंगे, जीतने की हम। उसके बाद कलिस्टो vs बैरन कोर्बिन के रिमैच के दौरान मौरो रैनैलो की जुबान फिसल गई। उन्होंने TLC में इनके बीच हुए चेयर्स मैच की जगह कह दिया कि इन दोनों के बीच टेबल्स मैच हुआ था। गलतियाँ सिर्फ यहाँ पर नहीं रुकी। चैड गैबल vs टाइलर ब्रीज के मैच के दौरान फैनडांगो मैच में दखल दें रहे थे, लेकिन वो रिंग के बाहर वायर में ही उलझ गए, हालांकि दर्शक इस सीन को देखकर अपनी हसी नहीं रौक पाए।