ऐसी बहुत सी टैग टीम रही है, जोकि कई सालों तक साथ में रही, लेकिन उनमें तालमेल की कमी साफ दिखती थी। जब दो सिंगल्स स्टार्स को एक टीम बनाने के लिए कहा जाए, तो ज़्यादातर बार यह किसी ब्लंडर से कम नहीं होता। हालांकि रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के लिए यह बात नहीं कही जा सकती। किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी, यह दोनों इतने कम समय में इतना अच्छा तालमेल बैठा लेंगे। सिस्टर एबीगेल को RKO में बदलते देखने एक शानदार पल था और उससे स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन को वहीं मोमेंटम मिलेगा, जिसकी डिवीजन को जरूरत है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे के अच्छे से कोम्प्लिमेंट कर रहे है।
Edited by Staff Editor