WWE में काफी समय से यह प्रॉबलम नज़र आ रही है कि जो सुपरस्टार पे-पर-व्यू में बड़ी जीत हासिल करता है, वहीं सुपरस्टार अगली रात टेलीविज़न में हार जाता है। यह देखकर अच्छा लगा कि बैरन कोर्बिन और वायट फैमिली के साथ ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन लाइव के साथ सबसे बड़ी प्रॉबलम यह है कि रॉ की तुलना में रोस्टर में गहराई की काफी कमी है। अब जरूरत है, तो नए स्टार्स को बनाने का और स्मैकडाउन लाइव ने उसी दिशा में कदम रख दिया है। मिड कार्ड को ऐसी फिउड्स में ऊपर आना होगा, ताकि में इवेंट के ऊपर सारा दबाव ना आ जाए।
Edited by Staff Editor