शुरुआत में हम सब जेम्स एल्सवर्थ से काफी खुश थे। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड में एल्सवर्थ ने एक अहम भूमिका निभाई थी।लेकिन उनके मेन इवेंट दर में इवेंट में दखल देने के कारण अब फैंस जेम्स एल्सवर्थ से पक चुके हैं। उस समय जब अपोलो क्रूज और नेविल जैसे रैसलर्स को टीवी पर टाइम नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ एल्सवर्थ हर मेन इवेंट में दखल दिए जा रहे है और अब उन्हें उतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें देखना फन था, लेकिन अब इस कहानी को खत्म कर देना चाहिए। विंस मैकमैहन इस बात पर गौर कीजिए?
Edited by Staff Editor