शो की शुरुआती सेगमेंट में जब एजे स्टाइल्स ने इस बात का ऐलान किया कि वो जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ मैच लड़ने के लिए मेडिकली फिट नहीं है और उसी वक़्त एल्सवर्थ को होशियार बनने का मौका मिल गया। डीन एम्ब्रोज़ ने उस समय एक फ़ैसला किया, जोकि काफी समय पहले लिया जाना चाहिए था। वो रिंग में आए, उन्होंने एल्सवर्थ को डर्टी डीड्स दिया और उसी वक़्त वो चले गए। क्राउड़ को भी यह काफी मज़ा आया, क्योंकि स्क्रिप्टिड प्रोमोज के समय में ऐसी चीजें डीन एम्ब्रोज़ ही कर सकते है। अंत में स्मैकडाउन लाइव का यह अच्छा शो था और स्टोरीलाइन आगे बढ़ती नज़र आई और निश्चित ही फैंस काफी एंटरटेन भी हुए।
Edited by Staff Editor