इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड की बात करें तो पिछले हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का मुकाबले यह एपिसोड थोड़ा निराशजनक था। वैसे एक चीज यह भी है कि आप हर हफ्ते सब कुछ परफेक्ट नहीं कर सकते है, हालांकि स्मैकडाउन का यह एपिसोड इवेंट फुल शो था। इस एपिसोड को हम स्मैकडाउन के एक बेहतर एपिसोड के रुप में याद कर सकते है। इस शो में क्वालिटी थी। जहां मिज़ ने अपना हील का काम अच्छे से किया, वहीं महिलाओं का टैग टीम भी बढ़िया था। इस लेख में हम शो की अच्छी बातों का और बुरी बातों का जिक्र करेंगे , इसके अलावा नटालिया का गलत किक टैग टीम सीक्वेंस का जिक्र है। आइए स्मैकडाउन के 7 मार्च 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है:
बुरी बात: चीजें दोहराना
स्मैकडाउन के इस शो पर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन ने एक शानदार शुरुआत की, हालांकि जब वह रिंग में आए तो हमने वह चीजें देखी जो पहले हो चुकी है, इसके अलावा हम पहले से उनके सोशल मीडिया एक मिलियन पोस्ट और एक लाख प्रोमो देख चुके थे। पिछले कई हफ्तों से हम देख रहे है कि रैंडी ऑर्टन एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे और दोनों में से जीतने वाला रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट के साथ मुकाबला होगा। बात करें इस पूरे सैगमेंट की तो हमें इसमें कुछ भी नया देखने को नही मिला और बिना किसी ट्विस्ट के खत्म हो गया। अच्छी बात: पे-पर-व्यू का इवेंट स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर ऑर्टन के खिलाफ एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में हार गए । जहां एक तरफ स्टाइल्स तो हार गए जबकि रैंडी ऑर्टन ने रैसलमेनिया का टिकट हालिस किया। लेकिन अच्छी बात यह रहीं कि दोनों के बीच आखिर में मुकाबला देखने को मिला। पिछले कई हफ्तों से हम उनके मुकाबले के लिए इंतजार कर रहे थे। दोनों के बीच हुआ यह सैगमेंट काफी शानदार था और इस सैगमेंट ने शो पर धमाका कर दिया। बुरी बात: रैनालो की गलती स्मैकडाउन में वापसी के बाद कर्ट हॉकिन्स अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे है। यहां तक की बात करे अगर मेन अनाउंसर रैनालो की तो वह उनका नाम मी भूल गए। उन्होेंने कर्ट हॉकिन्स को चैड हॉकिन्स कहकर बुलाया, पर शुक्र है कि बाकी के अनाउंसर ने कोई गलती नहीं की। हम यह नहीं जानते कि इसे गलती माने या सिर्फ एक मामूली सी भूल समझे। खैर इसे हम एक छो़टी गलती कह सकते है। अच्छी बात: बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट स्मैकडाउन पर बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट बहुत शानदार था। स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ हॉस्पिटल से वापिस आ गए। डीन एम्ब्रोज़ ने बाहर आकर जैसे ही फैंस को शुक्रिया किया। तभी बैरन कॉर्बिन ने आकर एक बार फिर डीन एम्ब्रोज़ पर अटैक कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ बढ़त बनाई, लेकिन द मिज़, बैरन कॉर्बिन की मदद करने आ गए और फिर दोनों स्टार्स ने मिलकर एम्ब्रोज की पिटाई करना शुरु कर दिया। हमें उम्मीद है कि इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 33 पर मुकाबला देखने को मिल सकता है, और हमें लगता है कि कॉर्बिन रैसलमेनिया के बड़े स्टेज के लिए फिट बैठते है। बुरी बात: मिक्स टैग टीम मैच का जोक
पिछले हफ्ते के प्रोमो में हमने देखा कि द मिज और जॉन सीना के बीच के बड़ा विवाद है। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि यह एक गलत मैच था। स्मैकडाउन लाइव पर जेम्स और कार्मेला के जोड़ी के साथ सीना और निकी का मैच हुआ, जबकि मिज, मेरिस और जॉन, निकी के बीच ये मैच होता तो बेहतर होता। हम उम्मीद करते है कि अगली बार जब जॉन और बैली की जोड़ी जब रिंग में उतरे तो उनके सामने कोई उनके बराबर का प्रतिद्वंद्विता हो।
अच्छी बात: रैसलमेनिया पर विमेंस रैसलर के मैच
यहां पर एक और मैच देखने लायक था, हालांकि अगर हम पास से देखे तो ऐसी बहुत सी छोटी चीजें थी जिसे विमेंस ने खास बना दिया था। आपने नोटिस किया कि कैसे बैकी ने नटालिया को कभी टैग नहीं किया? और आपने नोटिस किया कैसे एलेक्सा ने आखिरी पिन बनाया? देखा जाए तो रैसलमेनिया में सारी विमेंस के लिए एक टाइटल मैच बहुत दिलचस्प होना चाहिए। इन सब के अलावा स्मैकडाउन में एक विमेंस और देखी गई जो काफी खूबसूरत लग रही थी, जो कि टांकिग स्मैक की को-होस्ट रैनी यंग थी।