पिछले कुछ हफ्तों के बेकार शो के बाद आखिरकार रॉ में हमें एक अच्छा शो देखने को मिला। लेकिन एक बार फिर स्मैकडाउन लाइव एक कदम आगे निकला और रॉ को पछाड़ा। शो में कुछ चीजें सवाल जरूर खड़ा करती है, लेकिन उससे यह बात नहीं बदल जाती कि स्मैकडाउन लाइव के एक बेहतर शो है। सर्वाइवर सीरीज में भी फैंस स्मैकडाउन को ही ज्यादा समर्थन करेंगे। इस बार की स्मैकडाउन लाइव था ग्लासगो, स्कॉटलैंड से और इस बार शो की शुरुआत हुई WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स के साथ और उन्होंने एक कभी भी मोमेंटम गिरने नहीं दिया। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर अच्छी बात, 1- शानदार विमेन्स चैंपियनशिप मैच जहां एक तरफ साशा बैंक्स और शार्लेट के मैच ने इतिहास रचा, लेकिन वो एक शानदार रैसलिंग मैच नहीं था। हैल इन ए सैल में हुआ मैच को इतिहास में शानदार मैच के लिए याद नहीं किया जाएगा। मैच के बाद साशा बैंक्स को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। उनकी तुलना में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस का मैच काफी अच्छा था। निश्चित ही हम आगे ऐसे और भी मैच देखना चाहेंगे। स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स ने शानदार काम किया। बुरी बात, 1- मेन फैंस रॉ की विमेन्स को स्मैकडाउन की विमेन्स से ज्यादा गंभीरता से लेते है, उसके पीछे एक कारण है। स्मैकडाउन लाइव में विमेन्स चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट के लिए प्रोमोट करने के बावजूद इसे शो के बीच में ही कराया गया। जब रॉ की लेडीज कहती है कि वो रॉ या पे-पर-व्यू के मेन इवेंट का हिस्सा होंगी, तो वो होती है। यह दिखाता है कि स्मैकडाउन की बुकिंग टीम को विमेन्स टीम में कितना विश्वास है। अच्छी बात, 2- ब्लॉकबस्टर ऐलान पहली नज़र में बैरन कोर्बिन की वजह से सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की टीम स्मैकडाउन लाइव की टीम से बेहतर नज़र आई थी। ना ही कोर्बिन का प्रदर्शन क्रिस जेरिको और सैथ रॉलिंस जैसा है और ना ही वो रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार है। वो ना ही उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसी मोंस्टर बुकिंग मिलती है। स्मैकडाउन लाइव की टीम में शेन मैकमैहन के जुड़ जाने से, उन्हें एक ऐसा कप्तान भी मिल गया, जोकि टीम को साथ में लेकर चल सके। बुरी बात, 2- एजे स्टाइल्स माइक के साथ एजे स्टाइल्स हर हफ्ते शानदार मेन इवेंट के दम शो के स्टार बने हुए थे। आज वो रैसलिंग नहीं कर रहे थे और आज उन्हें मैच से छुट्टी मिली हुई थी। ना ही वो शो की शुरुआत में धमाकेदार प्रोमो दें पाए और उनकी कमेंट्री भी बड़ी फीकी नज़र आई। स्टाइल्स को यहां आए हुए बहुत समय हो चुका है, लेकिन माइक के साथ इतना अच्छा नहीं कर पाए है। अच्छी बात, 3- शानदार क्राउड़ स्कॉटलैंड का क्राउड़ रॉ के जितना ही शानदार था, लेकिन यहाँ एक अच्छी बात यह थी कि क्राउड़ ने यहाँ कोई बद्त्मीजी नहीं की। शो अच्छे से चला और टीवी पर देखने वाले दर्शकों को कोई भी तकलीफ नहीं हुई, बल्कि लोगों को ज्यादा मज़ा आया। हम उम्मीद करते है कि आगे इंटरनेशनल जगहों पर शो होते रहेंगे और हर बार हमें ऐसा ही क्राउड़ देखने को मिले। अच्छी बात, 3- NXT स्टार्स रैसलमेनिया के बाद से ही अपोलो क्रूज और द वौंडविलांस को मेन रोस्टर में बुलाया गया था। दोनों ही कोई भी दोबारा लय नहीं पा पाए, ब्रैंड स्पलिट के वक़्त यह उम्मीद की गई थी कि इन्हें मदद मिलेगी, लेकिन ब्रीजैंगो से हारने के बाद वो कहा जा रहे है? उन्हें मजबूत बुकिंग की जरूरत है। अच्छी बात, 4- एक और इंटरबब्रैंड टाइटल मैच हमें यह देखकर अच्छा लगा कि सर्वाइवर सीरीज में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के साथ क्रूजवेट चैंपियनशिप भी दाव पर होगा, बल्कि इंटरब्रैंड मैच देखने को मिलेंगे। यह बस इसके लिए नहीं, क्योंकि सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर, ब्राइन केंड्रिक और कलिस्टो को एक साथ आने का मौका मिलेगा। इससे दोनों ब्रैंड में दिलचस्पी बढ़ जाएगी। इससे यह सवाल भी उठता है कमी क्या मिज रॉ में जाएंगे? बुरी बात, 4- 4 मैन कमेंट्री टीम जैरी द किंग लॉलर, गोरिला मॉनसून, टॉम फिलिप्स और कोरी ग्रेवेस, डेनियल ब्रायन और मोरो रैनैलो क्रूजवेट क्लासिक सीरीज के लिए अच्छी कमेंट्री टीम में सिर्फ 2 ही लोग होने चाहिए। अभी यह बात साफ नहीं है कि तीन मैन की टीम काम कर रही या नहीं, क्या पता WWE इसलिए चौथे सदस्य को इसमें जोड़ रही हो? यह सफल होगा या नहीं यह किसी को नहीं पता। अंत में इस शो को हम 10 में से 8 नाक देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता