जहां एक तरफ साशा बैंक्स और शार्लेट के मैच ने इतिहास रचा, लेकिन वो एक शानदार रैसलिंग मैच नहीं था। हैल इन ए सैल में हुआ मैच को इतिहास में शानदार मैच के लिए याद नहीं किया जाएगा। मैच के बाद साशा बैंक्स को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। उनकी तुलना में बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस का मैच काफी अच्छा था। निश्चित ही हम आगे ऐसे और भी मैच देखना चाहेंगे। स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स ने शानदार काम किया।
Edited by Staff Editor