फैंस रॉ की विमेन्स को स्मैकडाउन की विमेन्स से ज्यादा गंभीरता से लेते है, उसके पीछे एक कारण है। स्मैकडाउन लाइव में विमेन्स चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट के लिए प्रोमोट करने के बावजूद इसे शो के बीच में ही कराया गया। जब रॉ की लेडीज कहती है कि वो रॉ या पे-पर-व्यू के मेन इवेंट का हिस्सा होंगी, तो वो होती है। यह दिखाता है कि स्मैकडाउन की बुकिंग टीम को विमेन्स टीम में कितना विश्वास है।
Edited by Staff Editor