पहली नज़र में बैरन कोर्बिन की वजह से सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की टीम स्मैकडाउन लाइव की टीम से बेहतर नज़र आई थी। ना ही कोर्बिन का प्रदर्शन क्रिस जेरिको और सैथ रॉलिंस जैसा है और ना ही वो रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार है। वो ना ही उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसी मोंस्टर बुकिंग मिलती है। स्मैकडाउन लाइव की टीम में शेन मैकमैहन के जुड़ जाने से, उन्हें एक ऐसा कप्तान भी मिल गया, जोकि टीम को साथ में लेकर चल सके।
Edited by Staff Editor