स्कॉटलैंड का क्राउड़ रॉ के जितना ही शानदार था, लेकिन यहाँ एक अच्छी बात यह थी कि क्राउड़ ने यहाँ कोई बद्त्मीजी नहीं की। शो अच्छे से चला और टीवी पर देखने वाले दर्शकों को कोई भी तकलीफ नहीं हुई, बल्कि लोगों को ज्यादा मज़ा आया। हम उम्मीद करते है कि आगे इंटरनेशनल जगहों पर शो होते रहेंगे और हर बार हमें ऐसा ही क्राउड़ देखने को मिले।
Edited by Staff Editor