हमें यह देखकर अच्छा लगा कि सर्वाइवर सीरीज में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के साथ क्रूजवेट चैंपियनशिप भी दाव पर होगा, बल्कि इंटरब्रैंड मैच देखने को मिलेंगे। यह बस इसके लिए नहीं, क्योंकि सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर, ब्राइन केंड्रिक और कलिस्टो को एक साथ आने का मौका मिलेगा। इससे दोनों ब्रैंड में दिलचस्पी बढ़ जाएगी। इससे यह सवाल भी उठता है कमी क्या मिज रॉ में जाएंगे?
Edited by Staff Editor