WWE SmackDown, 10 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें 

ऐसा नहीं है कि हमें इस हफ्ते हुआ रॉ का एपिसोड़ पंसद नही आया, लेकिन इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन जिस तरह से खेला गया, हमें बहुत पंसद आया। बात करें इस हफ्तें हुए स्मैकडाउन लाइव की तो खास बात ये थी कि इस शो की रफ्तार हो या इमोशन, या फिर शो का जलवा हो, इस शो में सब कुछ बेहतरीन था। रॉ की अपेक्षा फैंस स्मैकडाउन लाइव पर ज्यादा दिखने लगे है। हर सप्ताह रॉ पर कलाकारों का स्वागत करने का समय आता है, तो लगता है जैसे फैंस ने मौन धारण किया हो, वही इसके विपरीत फैंस स्मैकडाउन पर कलाकारों का स्वागत करनें के लिए तैयार रहते है। स्मैकडाउन लाइव की सबसे खास बात ये है कि, हर हफ्ते शो में कुछ नया देखने को मिलता है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में इस हफ्ते के लिए तीन बड़े मैचों को बुक किया गया, और फैंस की उत्सुकता काफी बढ़़ भी गई है। ये उत्सुकता मंडे नाइट रॉ अब तक पैदा नहीं कर पाई है। बात करें इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की तो सबसे ज्यादा जॉन सीना का मैच अहम था क्योंकि उन्हें रॉयल रंबल से पहले जीत की दरकार थी। वहीं इस मैच में सीना ने जीत दर्ज की। साथ ही स्टाइल्स को अपने इरादे भी साफ कर दिए। वहीं स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच का अगले हफ्ते के लिए स्टील केज मैच का एलान कर दिया है। तो वही दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज और मिज का फ्यूड देखने को मिला, हालांकि दोनों सुपरस्टार ने रॉयल रंबल मैच के लिए खुद की एंट्री का एलान कर दिया है। देखा जाए तो कुल मिलाकर स्मैकडाउन लाइव का ये एपिसोड काफी अच्छा रहा। स्मैकडाउन लाइव के 10 जनवरी 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातो पर एक नज़र डालते है: #1 बुरी बात: एजे ने सुधारी मौरो रानाल्लो की गलती sd-main-event-1484105166-800 कभी कभी, एक गलती से निपटने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि उसे छोड़ दिया जाए। जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के मेन इंवेट के दौरान मौरो रानाल्लो की जुबान फिसल गई, और उन्होंने गलती से कॉर्बिन के सिगनेचर मूव को ‘साइडवाक स्लैम’ बुलाया। एजे ने रानाल्लो को सही करते हुए उनकी गलती को भी लाइव ऑन एअर बताया। जाहिर सी बात है इसके बाद रानाल्लो को एजे से चिढ़ जरुर होगी। इसी तरह बूच क्वीन दासा फ्यटेंस एक बार फिर निकी vs नटाल्या के सेंगमेंट के दौरान वापस आई। इस सेंगमेंट में उन्होंने कहा कि, स्मैकडाउन लाइव में चारों तरफ टेंशन बढ़ती जा रही है, तो प्लीज स्वागत कीजिए डॉल्फ जिगलर का। हमें नहीं पता कि इसे एक गलती के रुप में माना जाएगा या नहीं, इसके बाद डीन एम्ब्रोस ने कहा है कि वो स्मैकडाउन लाइव के पहले सदस्य है जो रॉयल रंबल मैच में प्रवेश करेंगे। हालांकि एम्ब्रोस ने खुद को सही करते हुए कहा कि वो पहले ऐसे चैंपियन है जो ऐसा करेंगे। #1 अच्छी बात: मरीस द एलिगेटर sd-maryse-the-alligator-1484106130-800 इस सेगमेंट को देखकर लगता है कि रॉ को जरुरत है ऐसी कहानी कि। इस सेगमेंट की एक-एक लाइन को व्यंग्यात्मक प्रतिभा की तरह दर्शाया है। शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ के टॉक शो एम्ब्रोज़ असाइलम से हुई। जहां द मिज़ और मरीस गेस्ट बनकर आए थे। द मिज़ ने सैगमेंट के दौरान डीन एम्ब्रोज़ को पकड़ लिया, और मरीस ने डीन को थप्पड़ मारने की कोशिश की। लेकिन डीन हट गए, और मरीस ने अपने ही पति मिज़ को थप्पड़ जड़ दिया। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना मिज़ के साथ हुआ। इस दौरान मिज के साथ मरीस मौजूद थी, लेकिन रेफरी ने दखल देने की वजह से मरीस को बाहर कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स देकर द मिज़ को हराया। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। मरीस के ऊपर हाथ रखे बिना एम्ब्रोज़ ने उससे अपना बदला ले लिया, जिसकी शायद हर सप्ताह उसे थप्पड़ मारने की कोशिश रहती थी। #2 बुरी बात: गलत हाथों में पिनफाल sd-ziggler-1484106585-800 (1) डॉल्फ जिगलर ने कभी यह महसूस नहीं किया कि वो हील के रुप में जाने की लिए योग्य नहीं है, जैसे वो अभी कर रहे हैं। हालांकि वो अपने रवैय्ये से पहला मैच हार गए। हम समझ सकते है कि, महज उनके आपा खोने के कारण के हार गए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि, ये सिर्फ जिगलर को एक कमजोर रुप में दिखाने कि कोशिश हो रही है। इसी तरह यहां तक टैग-टीम चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में रेैंडी ऑर्टन थे, जहां पर अंत में उन्हें पिनफाल मिली। एक चीज और याद रखने की जरुरत है की वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व रैसलमेनिया के इंवेटर रह चुके है। सैथ रॉलिंस के हर बार केविन ओंवस से हार जाने के बाद क्रिस जैरिको की परफॉर्म ऐसी हो जाती है, जैसे वो पानी के नीचे परफॉर्म कर रहे हो। स्मैकडाउन को इन चीजों से सावधान रहने की जरुरत है, तांकि उनके टैलेंट से बुकिंग प्रभावित ना हो। #2 अच्छी बात: फैंस का रिएक्शन sd-best-1484107051-800 रॉ और स्मैकडाउन के बीच फैंस की प्रतिक्रिया में बड़ा अंतर हैं। मौजूदा पूर्णकालिक रोस्टर में भी शॉन माइकल्स के रॉ पर होने के बावजूद स्मैकडाउन लाइव को अच्छा रिसपांस मिल रहा हैं। बात करें इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की तो सबसे ज्यादा जॉन सीना का मैच अहम था। जॉन सीना और कॉर्बिन के मैच का माहौल देखने लायक था। फैंस का इस मैच के लिए उत्साह देखने लायक था। #3 अच्छी बात: डेनियल ब्रायन की लिमिटेड उपस्थिति sd-best-limited-authority-1484107474-800 इस समय डेनियल ब्रायन WWE में सबसे अधिक गैर-निष्पादित बेबीफेस के रुप में हो सकते है। वो भी फुलटाइम परफॉर्मर की तुलना में अधिक से अधिक हो सकते है। हालांकि डेनियल केवल तब आते है, जब उनकी जरुरत होती है, और उसके बाद शो में उनका टैलेंट दिखता है। इस सप्ताह डेनिया बेकी लिंच और एलेक्सा के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आए। #4 अच्छी बात: ऐतिहासिक घोषणा sd-history-1484107753-800 दो महिलाओं को जो कि अगले सप्ताह इतिहास बनाएंगी, इसके लिए उन्हें बधाई। वो साशा-शार्लेट के रॉ के रेव्यूलेशन की तरह दिख रही हैं जिन्होंने रॉ पर इतिहास रचा, क्या ये दोनों ऐसा कर पाएंगी। आपको बता दें कि अगले हफ्ते विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होगा, जिसमें चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपना खिताब बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी।