WWE SmackDown Live,11 जुलाई 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

aj-styles-msg-1499826349-800

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव सेंट एंटोनियो, टेक्सस में हुआ। पिछले कुछ हफ़्तों में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड काफी शानदार हुए थे, और कल के शो से भी यही उम्मीद थी। दुर्भाग्यवश, शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। एपिसोड पूरी तरह से लाइव इवेंट की तरह नज़र आया और स्टोरी टेलिंग के मामले में बेहद कमजोर लगा। आइये नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर।

बुरी बात

#1 बड़ा मौका गंवाया?

पिछले शुक्रवार को एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर US टाइटल अपने नाम किया था और अमेरिका के नए फेस बने थे। हमें समझ में आता है कि WWE ने ऐसा क्यों किया था और लाइव इवेंट्स में फैंस को चौंकाना उन्हें शो की ओर खींचता है। लेकिन यह मैच इस हफ्ते के स्मैकडाउन या बैटलग्राउंड में कराना था। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना को मेन इवेंट में टीम अप होते हुए देखना मज़ेदार था, लेकिन यह शो को बुरा होने से बचा नहीं पाया और WWE ने बड़ा मौका गंवाया।

अच्छी बात

#1 US टाइटल के लिए ओपन चैलेंज

sd-best-bringing-back-us-open-1499826695-800

WWE ने शो की शुरुआत अच्छी की थी और सभी को उम्मीद थी कि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच में मैच होगा। लेकिन WWE में विश पूरी होना मुश्किल है और यह मैच नहीं हुआ। लेकिन इस एंगल में एजे स्टाइल्स ने US टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे सीना ने फेमस किया था। स्टाइल्स का मुकाबला अब हर हफ्ते अलग-अलग रैसलर से होगा और यह देखना दिलचस्प होगा।

बुरी बात

#2 कोई भी बड़ा मैच नहीं हुआ

sd-worst-big-matches-didnt-happen-1499827016-800

WWE बैटलग्राउंड के लिए बड़े मैचों को बचाकर रखा है। लेकिन स्मैकडाउन में दर्शकों को दो बड़े मुकाबलों का इंतज़ार हुआ था लेकिन उन्हें देखने को नहीं मिला। US चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के मैच को लुभाया गया जिसमें ओवंस और रुसेव ने दखल दिया। वहीं शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन को ब्लाइंड कर दिया और बेल के बजने से पहले ही मैच का निष्कर्ष निकल आया।

अच्छी बात

#2 WWE चैंपियन की साफ़ जीत

sd-best-clean-win-for-mahal-1499827508-800

अपने WWE चैंपियनशिप टाइटल रन में जिंदर महल ने तकरीबन सभी मैच एक ही तरह से जीते हैं। जब भी वह हार की कगार पर होते थे तो सिंह ब्रदर्स दखल देते थे और फिर महल जीत जाते थे। लेकिन इस हफ्ते चीज़ें अलग थी। महल ने अपने दम पर जीत हासिल की। महल के लिए पंजाबी प्रिज़न मैच के पहले जीत जरुरी थी और यह जीत उन्हें प्रिज़न मैच के लिए अच्छा मोमेंटम देगी।

बुरी बात

#3 बिना मतलब के मुकाबले

sd-worst-meaningless-matches-1499827799-800

एपिसोड के सभी मुकाबलों का कोई मतलब नहीं था। अगर आप पूरे शो को स्किप भी कर देते तो आसानी से बैटलग्राउंड देख पाते और कोई भी चीज़ मिस नहीं करते। विमेन डिवीज़न में बेमतलब का टैग टीम मैच हुआ। कुल मिलाकर यह शो भुला देने वाला रहा। माइक और मरिया सेगमेंट और ब्रीज़ान्गों और हाइप ब्रोज़ के सेगमेंट के अलावा शो में कुछ भी अच्छा नहीं था।

अच्छी बात

#3 काऊबॉयज़ और एक्स-फ़्लाइस

sd-best-fashion-files-1499828077-800

स्मैकडाउन लाइव में ब्रीज़ांगों का होना अभी सबसे अच्छी बात हैं। उनके नाटक हास्यास्पद होते हैं और यह दर्शाता है कि स्मैकडाउन लाइव के राइटर्स के पास भी क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं है। उम्मीद है कि उन्हें टैग टीम टाइटल रन मिलेगा। बुरी बात

#4 शेन मैकमैहन डेनियल ब्रायन नहीं है

sd-worst-shane-mcmahon-is-not-daniel-bryan-1499828332-800

शेन मैकमैहन काफी पॉपुलर हैं और स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर के रूप में अच्छी पंसद हैं, लेकिन वह डेनियल ब्रायन जितने प्रभावी नहीं है।इस हफ्ते डेनियल ब्रायन के न होने से शो काफी बोरिंग रहा। मैकमैहन के पास ब्रायन जैसी पर्सनाल्टी और अट्रैक्शन नहीं है। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा