WWE SmackDown Live, 13 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

best-zack-ryder-returns-1497408219-800

कल रात रॉ की शानदार शुरुआत हुई लेकिन बाद में शो फीका पड़ गया, लेकिन स्मैकडाउन लाइव इसके उल्ट रहा। शो की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में शो दिलचस्प हो गया। शो के अंत मे ये कहा जा सकता है कि शो दिलचस्प था, लेकिन बीच बीच मे शो फीका ज़रूर पड़ा। हर हफ्ते की तरह यहां पर आज वापस शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे। ये रही इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातें:


#1 अच्छी बात: जैक राइडर की वापसी

पिछले साल रैसलमेनिया पर जैक राइडर ने लैडर मैच में इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप जीतकर बढ़िया मोमेंटम हासिल की लेकिन उनका ये मोमेंटम जल्द ही टूट गया। इस साल उनके हाइप ब्रो मोजो रौली ने भी रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतकर बढ़िया मोमेंटम बनाई लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उनकी टैग टीम अच्छी चल रही थी लेकिन फिर राइडर के चोटिल होने के कारण इसपर रोक लग गयी। इसलिए हमें राइडर के वापसी पर खुशी है और जल्द से जल्द दोनों को साथ मे देखना चाहते हैं। दर्शकों को दोनों का काम पसंद है और अगर उन्हें सही पुश मिला तो उनके लिए कोई सीमा नहीं होगी।

#1 बुरी बात: भुलाने लायक सेगमेंट

worst-just-another-show-1497408519-800

WWE का वो समय याद है जब आप एक शो के बाद दूसरा शो देखने के लिए कैसे इंतज़ार किया करते थे? लेकिन आज का प्रॉडक्ट वैसा नहीं रहा। हालांकि आज की रैसलिंग पहले की तुलना में ज्यादा अच्छी हो गयी है लेकिन हम इसके बदले सीधे मनी इन द बैंक देख सकते थे। इससे हम स्टोरीलाइन से कुछ भी मिस नहीं करते। WWE मल्टी मैन लैडर मैच का तब इस्तेमाल करती है जब उनके पास आईडिया की कमी हो। इसलिए एपिसोड बुरा तो नहीं था लेकिन अच्छा भी नहीं था।

#2 अच्छी बात: मेन इवेंट के लिए अच्छी स्टोरीलाइन

best-good-storytelling-main-event-1497408796-800 वैसे पूरे शो में ज्यादा स्टोरीलाइन नहीं थी, लेकिन सिक्स मैन टैग टीम मैच रोमांचक था। इसमें ज्यादातर फोकस सैमी जेन पर था। जैन ने सबसे ज्यादा चोटें खाई और पूरे समय टैग करने की कोशिश करते दिखे। हील के अच्छे काम और सैमी जेन के खुद के प्रदर्शन के कारण वो कई बार ऐसा करने में फैल भी हुए। लेकिन अंत मे जेन ने खुद के दमपर तीसरी बार बैरन कॉर्बिन को हराया। दोनों के बीच अभी कई अनसुलझी बातें हैं और उसे देखकर हमे लगता है कि उनके बीच फ्यूड काफी समय तक चलेगा।

#2 बुरी बात: वही पुराना प्रोमो

worst-same-promo-1497409055-800

जिंदर महल की स्टोरीलाइन शुरू शुरू में अच्छी लगा करती थी लेकिन अब अमेरिकन और नॉन-अमेरिकन की ये स्टोरी बोर करने लगी है। हफ्ते दर हफ्ते इंग्लिश और पंजाबी में उनके प्रोमो वापस दोहराएं जा रहे हैं। महल के पास अच्छे लुक्स हैं, उनकी रिंग काबिलियत अच्छी है और उनमें शॉक फैक्टर भी है। लेकिन अगर WWE 1980 के प्रोमो के साथ उनका इस्तेमाल करते रहेगी तो इससे महल को ही नुकसान होगा। उन्हें ख़िताब बचाने के लिए किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए। कंपनी को यहां पर कुछ नया करने की सख्त जरूरत है।

#3 अच्छी बात: बैकस्टेज हमला

best-backstage-attack-1497409362-800

अगर आप काफी समय से WWE फॉलो कर रहे हैं तो आपने रैसलर्स पर बैकस्टेज हो रहे हमले की कहानी ज़रूर देखी होगी। लेकिन शायद इस तरह न देखी हो। फैशन फाइल्स के एपिसोड में हमने देखा कि टाइलर ब्रीज़ नीचे गिरे हुए हैं। ब्रीज़ के उल्लेख पर फैन्डैंगो ने हमलावर का स्केच तैयार किया। भले ही ये सेगमेंट किसी काम का न हो, ये दिलचस्प ज़रूर था। ऐसे और सेगमेंट्स हम देखना चाहेंगे।

#3 बुरी बात: पुराना स्मैकडाउन का फार्मूला

worst-6-man-tag-1497409613-800

स्मैकडाउन के पास एक अच्छा फार्मूला है। जब भी उन्हें मल्टी स्टार बुकिंग करनी होती है तब सभी स्टार्स एक एक कर के दूसरे का प्रोमो काटते हैं। इससे शुरू का फिर अंत निर्धारित हो जाता है। उन्होंने इसका इस्तेमाल सिंगल मनी इन द बैंक लैडर मैच में किया था और अब इसे वापस टैग टीम मैच में दोहराया। यहां पर पहले द न्यू डे फिर द उसोज़, फिर फैन्डैंगो और अंत मे कॉलोन्स ने एंट्री की।

#4 अच्छी बात: लाना की फिनिश

hot-chick-b-show-1497409923-800

लाना भले ही पूरी दुनिया को अपने मूव से आकर्षित न करे लेकिन कल के शो में उनके एक मूव से हम सभी को प्रभावित किया। जिन्हें पता नहीं है उन्हें बता दूं कि ये मूव फिशरमैन स्पाइनबस्तर है। हम उम्मीद करते हैं कि वो रविवार रात को नाओमी के खिलाफ मनी इन द बैंक लैडर मैच में ऐसा और भी बहुत कुछ कर के दिखाए। लाना के पास ज्यादा रिंग के अंदर रैसलिंग करने का अनुभव नहीं है लेकिन इस सेगमेंट में उनकी मूव देखकर कई दर्शक उन्हें रैसलिंग करते देखने की मांग कर सकते हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी