स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश के सफल होने के बाद इस हफ्ते सबकी नज़रें शो पर ही थी और फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार था।
यह एक बिल्कुल ही शानदार शो नहीं था, लेकिन कल रात की रॉ की तरह इसे जबर्दस्ती खीचा नहीं गया। आज का मेन इवेंट भी रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुए मैच की तरह नहीं था, फिर भी लोगों के लिए ब्लू ब्रैंड को देखना काफी आसान था। आइये नजर डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बातें
1- जॉन सीना की वापसी
एजे स्टाइल्स पहली बार चैम्पियन के रूप में रिंग में आए और तभी स्मैकडाउन लाइव में एंट्री हुई जॉन सीना की। सीना और स्टाइल्स की लड़ाई में कुछ तो खास बात है। डीन एम्ब्रोज़ के बीच में आने से मामला और भी दिलचस्प हो जाता है।
नो मर्सी पे-पर-व्यू के लिए एक बहुत बड़े ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान हो चुका है और इन तीनों को एक साथ देखने में काफी मज़ा आने वाला हैं।
2- न्यू एरा
निश्चित ही एलेक्सा ब्लिस ने पहले NXT में और अब मेन रोस्टर में काफी प्रभावित किया है, लेकिन मेन इवेंट में उन्हें इतनी जल्दी इतना बड़ा पुश मिल जाएगा, इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी। यह देखकर अच्छा लगा कि WWE युवा स्टार्स पर इतना भरोसा दिखा रहा है। उन्होंने आज कंपनी की फेस निकी बैला को पिन करकर यह मौका कमाया और अब उनका सामना होगा, बैकी लिंच से विमेंस चैंपियनशिप के लिए।
यह फाइट लंबे समय तक फैंस को याद रहने वाली है, जरूरत है तो इसे सही से आगे ले जानी की।
3- शानदार प्रोमोज
रॉ में कुछ अच्छे प्रोमोज हुए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि स्मैकडाउन लाइव में जितने भी सुपरस्टार्स है, वो माइक के साथ शानदार काम करते है। मौके की तलाश ने स्मैकडाउन के प्रोमोज को और भी मजबूती दे दी है।
हालांकि जैसा की हमने द मिज और डॉल्फ जिगलर के सेगमेंट और जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के सेगमेंट के दौरान सुना, उसको देखकर तो यही लगता है कि स्मैकडाउन लाइव के प्रोमोज काफी असली होते है।
4- अच्छे पल
स्मैकडाउन लाइव के बारे में एक बात कही जा सकती है कि यहाँ जितने भी चैम्पियन है, वो सब क्राउड़ के चहेते है और उनसे धोखे की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसा ही कुछ हमें रॉ में देखने को नहीं मिलता।
फैंस का लगाव स्मैकडाउन लाइव के साथ ज्यादा हैं।
5- दो घंटे का शो
रॉ एक 3 घंटे का शो है और कई बार उसे झेलना काफी मुश्किल हो जाता है, खासकर उस समय, जब एक दिन पहले बैकलैश जैसा पे-पर-व्यू हुआ हो। स्मैकडाउन लाइव काफी अच्छी गति से चल रहा है और यह उसकी सफलता का कारण भी है।
शो के बाद आने वाला टॉकिंग स्मैक भी काफी अच्छा आता है। निश्चित ही यह रॉ से काफी एंटरटेनिंग है।
बुरी बातें
1- ऑर्टन और वायट की दुश्मनी
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की दुश्मनी अब तक फैंस का ध्यान खीचने में नाकाम रही है। बैकलैश में भी यह काफी फीका था और आज भी इसमें कोई भी जान नज़र नहीं आई। बल्कि ल्यूक हार्पर के वापस आने से चीजें अच्छी हो सकती है। हमें इन दोनों के बीच हुए सेगमेंट के बाद एक मैसेज मिला और हमने देखा कि कैसे ऑर्टन ने एरिक रोवन को RKO दिया।
2- एक्शन की कमी
हमने अभी स्मैकडाउन लाइव के प्रोमो की तारीफ करी, लेकिन इस हफ्ते उतने ज्यादा मुकाबले देखने को नहीं मिले। सबसे अच्छा मैच जो आज का था, जिसने सबका दिल जीता, वो था विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुआ फैटल 5वें मैच। आज का मेन इवेंट भी काफी फीका था।
अंत में रॉ में अच्छे मैच देखने को मिलते है, तो स्मैकडाउन लाइव में ज्यादा एंटरटेनमेंट।
3- स्वैगर बॉम्ब
जैक स्वैगर के नए किरदार ने सबको ही दुविधा में डाल दिया है, वो यहाँ जींस और टी शर्ट में नज़र आए और यहाँ उनमे काफी बदलाव भी देखने को मिला।
# मार्क्स
इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव को मिलेंगे 10 में से 7.5 अंक। हम आपको छोड़कर जा रहे है नई विमेंस चैम्पियन के साथ।
लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता