रॉ में कुछ अच्छे प्रोमोज हुए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि स्मैकडाउन लाइव में जितने भी सुपरस्टार्स है, वो माइक के साथ शानदार काम करते है। मौके की तलाश ने स्मैकडाउन के प्रोमोज को और भी मजबूती दे दी है। हालांकि जैसा की हमने द मिज और डॉल्फ जिगलर के सेगमेंट और जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के सेगमेंट के दौरान सुना, उसको देखकर तो यही लगता है कि स्मैकडाउन लाइव के प्रोमोज काफी असली होते है।
Edited by Staff Editor