स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश के सफल होने के बाद इस हफ्ते सबकी नज़रें शो पर ही थी और फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार था। यह एक बिल्कुल ही शानदार शो नहीं था, लेकिन कल रात की रॉ की तरह इसे जबर्दस्ती खीचा नहीं गया। आज का मेन इवेंट भी रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुए मैच की तरह नहीं था, फिर भी लोगों के लिए ब्लू ब्रैंड को देखना काफी आसान था। आइये नजर डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर।