हम सब जानते थे कि रॉ के पास स्मैकडाउन रोस्टर पर हमला करने का ये आखिरी मौका है। ब्लू ब्रैंड ने दो बार रैड ब्रैंड पर हमला किया और दोनों बार ब्लू ब्रैंड को मुंह की खानी पड़ी। और इसे करने के लिए शार्लेट के होमटाउन, नॉर्थ कैरोलिना से अच्छी जगह और क्या हो सकती है? आखिर शार्लेट फ्लेयर WWE की क्वीन हैं तो वहीं नेचर बॉय रिक फ्लेयर के चाहने वाले भी कई हैं। द स्पेक्ट्रम सेंटर के दर्शकों को स्मैकडाउन के सबसे बेहतरीन एपिसोड में से एक देखने का मौका मिला। इस शो में से बुराइयां निकालना एक कठिन कार्य है। इस हफ्ते कर शो की अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी बात: आखिरी के दस मिनट कहीं न कहीं हम सब जानते थे कि रॉ, स्मैकडाउन से अपना बदला ज़रूर लेगी। लेकिन जब रॉ द्वारा इंवेज़न हुआ तो हम सब दंग रह गए। रॉ ने एक साथ हमला नहीं किया। एक-एक कर के उन्होंने अपने रैसलर्स को एरीना में उतारा। दर्शकों की भीड़ के बीच से ये रैसलर्स एक के बाद एक निकलते रहे और स्मैकडाउन के रैसलर्स पर हमला करते रहे। जब ऐसा लग रहा था कि स्मैकडाउन ने फाइट में पकड़ बना ली है तभी मंडे नाइट रॉ ने चला अपना हुकुम का इक्का, ब्रॉन स्ट्रोमैन। आते ही इस मॉन्स्टर ने सभी विरोधियों को ढेर कर डाला। साल का सबसे बेहतरीन सैगमेंट देखते हुए दर्शकों भी काफी खुश थे। RETALIATION TIME! #RAW has officially taken #SDLive UNDER SIEGE just five nights before #SurvivorSeries! pic.twitter.com/BO0iLcUN62 — WWE (@WWE) November 15, 2017 रॉ ने अपना बदला लेने में देरी की लेकिन ऐसा लगा कि उन्होंने सही काम किया और सही समय पर किया। इसके बाद आने वाले पे पर व्यू को लेकर दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर हैं और सभी एक यादगार शो की उम्मीद कर रहे हैं।