WWE SmackDown Live, 14 नवंबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

23-17-47-6fe2c-1510716439-500

हम सब जानते थे कि रॉ के पास स्मैकडाउन रोस्टर पर हमला करने का ये आखिरी मौका है। ब्लू ब्रैंड ने दो बार रैड ब्रैंड पर हमला किया और दोनों बार ब्लू ब्रैंड को मुंह की खानी पड़ी। और इसे करने के लिए शार्लेट के होमटाउन, नॉर्थ कैरोलिना से अच्छी जगह और क्या हो सकती है? आखिर शार्लेट फ्लेयर WWE की क्वीन हैं तो वहीं नेचर बॉय रिक फ्लेयर के चाहने वाले भी कई हैं। द स्पेक्ट्रम सेंटर के दर्शकों को स्मैकडाउन के सबसे बेहतरीन एपिसोड में से एक देखने का मौका मिला। इस शो में से बुराइयां निकालना एक कठिन कार्य है। इस हफ्ते कर शो की अच्छी और बुरी बातें:

#1 अच्छी बात: आखिरी के दस मिनट

कहीं न कहीं हम सब जानते थे कि रॉ, स्मैकडाउन से अपना बदला ज़रूर लेगी। लेकिन जब रॉ द्वारा इंवेज़न हुआ तो हम सब दंग रह गए। रॉ ने एक साथ हमला नहीं किया। एक-एक कर के उन्होंने अपने रैसलर्स को एरीना में उतारा। दर्शकों की भीड़ के बीच से ये रैसलर्स एक के बाद एक निकलते रहे और स्मैकडाउन के रैसलर्स पर हमला करते रहे। जब ऐसा लग रहा था कि स्मैकडाउन ने फाइट में पकड़ बना ली है तभी मंडे नाइट रॉ ने चला अपना हुकुम का इक्का, ब्रॉन स्ट्रोमैन। आते ही इस मॉन्स्टर ने सभी विरोधियों को ढेर कर डाला। साल का सबसे बेहतरीन सैगमेंट देखते हुए दर्शकों भी काफी खुश थे।

रॉ ने अपना बदला लेने में देरी की लेकिन ऐसा लगा कि उन्होंने सही काम किया और सही समय पर किया। इसके बाद आने वाले पे पर व्यू को लेकर दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर हैं और सभी एक यादगार शो की उम्मीद कर रहे हैं।

#1 बुरी बात: शुरू के 2 मिनट

स्मैकडाउन शो की शुरुआत जिस ढंग से हुई उसका शो के आखिरी सैगमेंट से कुछ लेना देना ही नहीं था। शेन मैकमैहन अपने रैसलर्स का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ हंसी मजाक किये जा रहे थे। शो के अंत मे जो हुआ उसे देखते हुए इस शो की ऐसी शुरुआत करना कहीं से भी सही निर्णय नहीं था। शो का शुरुआती सैगमेंट काफी फीका रहा।

#2 अच्छी बात: रिक फ्लेयर और शार्लेट फ्लेयर का रीयूनियन

23-18-16-97772-1510717306-500

कइयों का मानना था कि शार्लेट फ्लेयर को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप काफी पहले जीत जाना चाहिए था क्योंकि उन्हें स्मैकडाउन डिवीज़न में आएं काफी समय हो गया था। और इसे जीतने के लिए उनके होमटाउन, नॉर्थ कैरोलिना से अच्छी जगह और क्या हो सकती थी? इस मौके को और खास बनाया उनके पिता, रिक फ्लेयर ने। नेचर बॉय ने शार्लेट के जीत के बाद रैम्प पर आकर शार्लेट को जीत की बधाई दी। रैम्प पर जब दोनों बाप-बेटी गले मिले तो उन दोनों के चेहरे पर एक बेहद खास खुशी थी।

शो में हम सब बेहतरीन मैचेस देखना चाहते हैं और नटालिया बनाम शार्लेट फ्लेयर उनमें से ही एक ऐसा मैच था। लेकिन मैच के बाद ये भावुक लम्हा ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

#2 बुरी बात: मुख्य खिलाड़ी गायब रहे

23-18-35-e5b92-1510717707-500

केविन ओवन्स और सैमी जेन, सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और ये बड़े ही शर्म की बात है। वहीं पिछले हफ्ते तक स्मैकडाउन के टॉप स्टार, जिंदर महल भी इस पीपीवी में हमे दिखाई नहीं देंगे। ऐसा ही कुछ हाल रूसेव का भी है।

हम जानते है कि सभी को शो में फिट करना आसान काम नहीं है लेकिन कम से कम टॉप स्टार्स को तो किसी न किसी सैगमेंट में जगह दी जा सकती थी। आने वाले पीपीवी के मैचकार्ड को देखकर बुरा लग रहा है।

#3 अच्छी बात: बेबीफेस चैंपियन

23-18-52-e0e77-1510717991-500

प्री टेपड सेगमेंट के बाद इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत की डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स ने। वहां पर "यस मैन", द फिनॉमिनल वन के एडवोकेट बने। रैसलिंग जगत के टॉप दो बेबीफेस को एक साथ देखकर पूरा एरीना खुशी से झूम उठा। दर्शकों ने द फिनॉमिनल वन और स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर पर जमकर प्यार बरसाया।

इसके पहले जब जिंदर महल चैंपियन थे तो दर्शकों के बीच शांति रहती थी लेकिन अब जहां स्टाइल्स चैंपियन हैं तो दर्शक उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं। ये होती है ताकत एक बेबीफेस चैंपियन की। वहीं दूसरी ओर भले ही डेनियल ब्रायन, रैसलिंग से दूर हों लेकिन आज भी उनकी गिनती टॉप बेबीफेस में की जाती है। ये सबूत है स्क्वायर रिंग में उनके द्वारा किये बेहतरीन काम की।

#4 अच्छी बात: सर्वाइवर सीरीज के लिए नया मैच

23-19-08-36177-1510718483-500

WWE ने एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर को काफी समय एक दूसरे से दूर रखा और ऐसा करना कोई आसान काम नहीं था। खासकर के तब जब विमेंस डिवीज़न में ज्यादा रैसलर्स न हो। सर्वाइवर सीरीज 2017 पर दोनों महिलाएं की भिड़ंत होने वाली है। मुख्य रोस्टर में आने के बाद से एलेक्सा ब्लिस रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर में सबसे दमदार साबित हुई है। वहीं शार्लेट ने पिछले साल रॉ विमेंस डिवीज़न को अपने कंधे पर लेकर आगे लाया थी। वहीं इस समय वो स्मैकडाउन लाइव की टॉप महिला रैसलर हैं। सर्वाइवर सीरीज पर चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में अब हमारे सामने साफ हील और बेबीफेस चैंपियन है इसलिए दोनों का आमना - सामना देखने लायक होगा। दुर्भाग्य से नटिलिया और एलेक्सा ब्लिस के मैच में ये बात नहीं थी। काफी समय बाद WWE द्वारा दिया गया ये एक टॉप सेगमेंट में से एक है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications