#2 अच्छी बात: रिक फ्लेयर और शार्लेट फ्लेयर का रीयूनियन
कइयों का मानना था कि शार्लेट फ्लेयर को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप काफी पहले जीत जाना चाहिए था क्योंकि उन्हें स्मैकडाउन डिवीज़न में आएं काफी समय हो गया था। और इसे जीतने के लिए उनके होमटाउन, नॉर्थ कैरोलिना से अच्छी जगह और क्या हो सकती थी? इस मौके को और खास बनाया उनके पिता, रिक फ्लेयर ने। नेचर बॉय ने शार्लेट के जीत के बाद रैम्प पर आकर शार्लेट को जीत की बधाई दी। रैम्प पर जब दोनों बाप-बेटी गले मिले तो उन दोनों के चेहरे पर एक बेहद खास खुशी थी।
शो में हम सब बेहतरीन मैचेस देखना चाहते हैं और नटालिया बनाम शार्लेट फ्लेयर उनमें से ही एक ऐसा मैच था। लेकिन मैच के बाद ये भावुक लम्हा ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor