WWE Smackdown लाइव,15 अगस्त 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

ff441-1502850249-800

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी अच्छा रहा था लेकिन स्मैकडाउन लाइव के नए एपिसोड में अगर अंतिम पांच मिनट को छोड़ दिया जाए तो शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा पाया। स्मैकडाउन के इस एपिसोड के बाद एक चीज़ साफ़ हो गई कि समरस्लैम में रॉ के मैच ज्यादा बेहतर होंगे। हालांकि शो में कुछ अच्छे मोमेंट्स भी थे। आइए नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के लेटेस्ट एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर...

Ad

#1 अच्छी बात: सब जगह टेंशन

केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच का सैगमेंट काफी शानदार था और इसकी बुकिंग शुरू से ही बढ़िया होती आ रही है। शेन मैकमेहन की इन्वॉल्वमेंट के बाद यह सैगमेंट और भी स्पेशल हो गई है। हमें नहीं पता कि समरस्लैम में इस मैच का अंजाम क्या होगा लेकिन अब यह एक अच्छी स्टोरीलाइन बनती जा रही है और हमें उम्मीद है कि ब्रुकलिन के इवेंट में दोनों रैसलर्स हमें निराश नहीं करेंगे।

#1 बुरी बात: बेकी लिंच का खराब इस्तेमाल

478c2-1502850644-800

नटालिया का नेओमी के साथ समरस्लैम 2017 में चैंपियनशिप मुकाबला होना है और इसके पहले स्मैकडाउन लाइव में उनका बेकी लिंच के खिलाफ शोकेस मुक़ाबला हुआ। लेकिन इस मैच का कोई अर्थ नहीं था और सभी को पता था कि नटालिया की जीत होगी। लेकिन अगर समरस्लैम के मैच के पहले WWE को नटालिया की शक्ति का प्रदर्शन करना ही था तो उन्हें इसके लिए बेकी लिंच का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं थी।

#2 अच्छी बात: फैशन पीक्स की आखिरी विज़िट

ddeef-1502851174-800

जिस रोस्टर में ल्यूक हार्पर, डॉल्फ ज़िगलर, एरिक रोवन और सैमी जेन जैसे प्रतिभाशाली रैसलर्स को टीवी टाइम नहीं मिल पा रहा है वहां ब्रीज़ान्गो ने हमें हफ्ते दर हफ्ते एंटरटेन करने का अच्छा काम किया है। हालांकि समरस्लैम के बाद उनका यह सैगमेंट खत्म हो जाएगा और हमें कुछ नया एंगल देखने को मिलेगा।

#2 बुरी बात: बेकार प्रोमोज़

6076b-1502851513-800

जिंदर महल ने माइक्रोफोन में अब खुद को काफी इम्प्रूव कर लिया है लेकिन रोस्टर के अन्य स्टार अभी भी ऐसा नहीं कर पाएं हैं। इस स्टार्स में सबसे प्रमुख हैं शिंस्के नाकामुरा। इंग्लिश उनकी नेटिव भाषा नहीं है और इसलिए उनके प्रोमोज़ अजीब लगते हैं। टमिना को भी प्रोमोज देने नहीं आते और उनकी पूर्व टैग टीम पार्टनर नेओमी भी बेकार प्रोमोज़ देती हैं।

#3 अच्छी बात: बड़ा मुकाबला

6fe09-1502851972-800

स्मैकडाउन में जिंदर महल और जॉन सीना के बीच बड़ा मुकाबला हुआ। हालांकि यह मैच उतना रोमांचक नहीं था लेकिन यह एक अच्छा मेन इवेंट था। मैच को इस तरह से बुक किया गया था कि समरस्लैम के पहले महल पिनफॉल या सब्मिशन से न हारें। हालांकि इस मैच के बाद साफ़ हो गया कि समरस्लैम के बाद सीना रॉ में नज़र आएंगे।

#3 बुरी बात: बड़ा मौका गंवाना

20086-1502852426-800

स्मैक डाउन लाइव के अंतिम मोमेंट्स में बैरन कॉर्बिन ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से कैश इन किया और चैंपियन नहीं बन पाए। हमें नहीं पता कि WWE ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया था जब इसका इस्तेमाल सैमी जेन जैसे रैसलर बेहतर तरीके से कर पाते। शो का यह दिलचस्प मोमेंट था और लेकिन WWE इस कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल कर स्टोरी बता सकता था लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए और एक बड़ा मौका गंवाया।

#4 अच्छी बात: RKO - आउट ऑफ़ नोवेयर

66db8-1502852877-800

रैंडी ऑर्टन ने रुसेव को जिसे तरह से अटैक किया वो देखना शानदार था। उन्होंने रुसेव को अचानक से आकर एक बेहतरीन RKO मारा जिसका इम्पैक्ट लाज़वाब था। रैंडी ऑर्टन को उनके बेस्ट पर देखना फैंस के लिए वाकई ट्रीट था। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications