WWE SmackDown Live, 16 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

इस बार रॉ की स्ट्रैंथ स्ट्रोमैन की वजह से आगे बढ़ी, स्मैकडाउन लाइव अपने पूर्व टैलेंटेड सुपरस्टार्स के साथ आगे बढ़ा। वहीं कहीं ना कहीं इस शो में काफी कमी दिखाई गई। दरअसल वहीं आप इस हफ्ते के शो का उदाहरण ले सकते हैं। उस पूरे शो में सिर्फ एक ही मुख्य एंगल चलाया गया,लेकिन जब WWE स्मैकडाउन खत्म हुआ तब जाकर सभी को तसल्ली महसूस हुई। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन शो की अच्छी और बुरी बातें।

अच्छी बात: न्यू यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन

बहरहाल अगर किसी ने भी बॉबी रूड को उनके TNA रन के दौरान देखा है तो वाकई में उसे रूड की काबिलियत का अंदाजा हो गया होगा, वो इस वक्त 40 साल के हो गए हैं। WWE ने उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेजने का निर्णय लिया था, जिसका बेसब्री से हम सभी को इंतजार था। ये एपिसोड वाकई में बॉबी रूड के लिए काफी बेहतरीन था जोकि उनके लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। वहीं आशा करते हैं कि उनका ये रन ठीक वैसा ही गया, जैसे क्रोनिंग मोमेंट गया था। टाइटल कभी भी किसी सुपरस्टार को नहीं बनाता बल्कि सुपरस्टार हमेशा टाइटल को बनाता है, जैसे की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में द मिज़ ने साबित कर दिखाया था।

बुरी बात: मुख्य सुपरस्टार्स ऑफ द शो

हाल ही में केविन ओवंस को कई लाइव इवेंट से उनकी इंजरी के कारण दूर रखा गया था। दरअसल वो स्मैकडाउन लाइव के काफी महत्वपूर्ण करेक्टर हैं, इसलिए शो में उनकी अनुपस्थिति थोड़ी कमी लेकर आ सकती थी। वहीं यही बात जे उसोज पर भी लागू होती है। जबसे वो प्री-टेप्ड सैगमेंट पर दिखाई दिए हैं, उनकी मौजूदगी ने काफी सारे प्लान बिगाड़े हैं। WWE के लिए दोनों ही घटनाएं एक समय पर दुर्भाग्यपूर्ण रही हैं।

अच्छी बात: ग्रेट इन-रिंग साइकोलॉजी

आपको पहली बार रहे किंग ऑफ रिंग, ब्रेट हार्ट याद होंगे? टूर्नामेंट के दौरान उन्हें मैच में काफी इंजरी आ गई थी। इसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी ने पूरे मैच में उन्हें लगातार उनकी इंजरी पर ही अटैक किया था। टूर्नामेंट के फाइनल में रूड इंजरी होने के कारण बोल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद कोरी ग्रेव्स ने बताया कि रूड को वो इंजरी कैसे आई थी। मैच जीतने के बाद भी उन्होंने अपनी रिब्स को पकड़कर सैलीब्रेट किया। वहीं उस पूरे मैच में जिंदर ने उनकी रिब्स पर ही फोकस किया।

बुरी बात: चार मैच में चार घंटे

दरअसल हमें इस बात की चिंता है कि अगर WWE ने इस बात पर जोर दिया कि उनके सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते अच्छे से परफॉर्म नहीं किया, तो कहीं वो गुस्से में कुछ और फैसला ना लें। वहीं ऐसा लगता है कि बुकिंग बहुत ही जल्द की गई थी। दो सेमीफाइनल मैच थे, फाइनल और 6 विमेन टैग टीम मैच, जोकि दो घंटे में खत्म हुए थे लेकिन वो बिल्कुल भी उत्साहित करने वाले नहीं थे। रॉयल रबल की कई सुपरस्टार्स ने बात कि लेकिन उन में से कुछ ही स्टार्स शो में शामिल होंगे। WWE थोड़ा सा परेशान है क्योंकि अगले हफ्ते के फाइनल इस हफ्ते आ गए हैं। तो उम्मीद करते हैं कि WWE आने वाले रॉयल रंबल के लिए अगले हफ्ते यहीं थम जाए।

अच्छी बात: कामी

आप सभी जानते हैं कि एजे स्टाइल्स इस वक्त के सबसे बेहतरीन और काबिल सुपरस्टार हैं। वो काफी कॉन्फिडेंट और WWE के दिग्गज चैंपियन हैं। रूसेव ने ये साबित कर दिया था कि ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए आपको किसी भी प्लानिंग की जरूरत नहीं है। दरअसल अगर WWE क्राउड को खुश करने का फैसला लेती है, तो शायद वो कामी को चुन सकती है।

बुरी बात: द विमेंस डिवीजन

हम सभी को स्मैकडाउन लाइव का विमेंस डिवीजन बेहद पसंद है। हमें लगता है कि ये विमेंस काफी टैलेंटेड, काबिल और तारीफ के लायक हैं और वहीं ये सभी 6-विमेंस टैग हर हफ्ते एक अच्छी बुकिंग की हकदार हैं। WWE को इन सभी पर एक अच्छी स्टोरी करनी चाहिए, जैसे की उन्होंने जिगलर, शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन पर किया है। इसके बाद शायद ऑडियंस और भी आकर्षित होती नजर आएगी।

अच्छी/ बुरी बात: द सिंह ब्रदर्स

WWE रोस्टर में इस वक्त कई सुपरस्टार्स की इंजरी दर्ज की गई हैं। वहीं हमें दोनों ही ब्रदर्स का वो आइडिया पसंद आया था, जब उन्होंने बॉबी रूड के मैच जीतने के बाद उन पर अटैक किया था। इसकी वजह से ऑडियंस ने भी फाइनल में काफी दिलचस्पी दिखाई। वहीं इन सभी बातों से लगता है कि जिंदर महल मिड-कार्ड टाइटल को पाने के लिए कितने उत्तेजित थे। वहीं स्मैकडाउन लाइव यहीं खत्म होता हुआ नजर आया, जिसको लेकर सभी काफी निराश हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications