बुरी बात: चार मैच में चार घंटे
दरअसल हमें इस बात की चिंता है कि अगर WWE ने इस बात पर जोर दिया कि उनके सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते अच्छे से परफॉर्म नहीं किया, तो कहीं वो गुस्से में कुछ और फैसला ना लें। वहीं ऐसा लगता है कि बुकिंग बहुत ही जल्द की गई थी। दो सेमीफाइनल मैच थे, फाइनल और 6 विमेन टैग टीम मैच, जोकि दो घंटे में खत्म हुए थे लेकिन वो बिल्कुल भी उत्साहित करने वाले नहीं थे। रॉयल रबल की कई सुपरस्टार्स ने बात कि लेकिन उन में से कुछ ही स्टार्स शो में शामिल होंगे। WWE थोड़ा सा परेशान है क्योंकि अगले हफ्ते के फाइनल इस हफ्ते आ गए हैं। तो उम्मीद करते हैं कि WWE आने वाले रॉयल रंबल के लिए अगले हफ्ते यहीं थम जाए।
Edited by Staff Editor