बुरी बात: द विमेंस डिवीजन
हम सभी को स्मैकडाउन लाइव का विमेंस डिवीजन बेहद पसंद है। हमें लगता है कि ये विमेंस काफी टैलेंटेड, काबिल और तारीफ के लायक हैं और वहीं ये सभी 6-विमेंस टैग हर हफ्ते एक अच्छी बुकिंग की हकदार हैं। WWE को इन सभी पर एक अच्छी स्टोरी करनी चाहिए, जैसे की उन्होंने जिगलर, शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन पर किया है। इसके बाद शायद ऑडियंस और भी आकर्षित होती नजर आएगी।
Edited by Staff Editor