अच्छी/ बुरी बात: द सिंह ब्रदर्स
WWE रोस्टर में इस वक्त कई सुपरस्टार्स की इंजरी दर्ज की गई हैं। वहीं हमें दोनों ही ब्रदर्स का वो आइडिया पसंद आया था, जब उन्होंने बॉबी रूड के मैच जीतने के बाद उन पर अटैक किया था। इसकी वजह से ऑडियंस ने भी फाइनल में काफी दिलचस्पी दिखाई। वहीं इन सभी बातों से लगता है कि जिंदर महल मिड-कार्ड टाइटल को पाने के लिए कितने उत्तेजित थे। वहीं स्मैकडाउन लाइव यहीं खत्म होता हुआ नजर आया, जिसको लेकर सभी काफी निराश हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor