इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव शो में कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिला, जिसे देखकर हम यह कहें कि वाकई यह चीज शो पर सबसे शानदार थी, हालांकि इस हफ्ते होने वाले बैकलैश को देखते हुए हम स्मैकडाउन के इस एपिसोड के लिए काफी उत्साहित थे। इससे पहले वाले हफ्ते पर पिछले साल की सबसे कम रेटिंग्स होने के बाद हमें उम्मीद थी कि स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का शो शानदार रहेगा, और उन्होंने इसकी पूरी कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए शो की कुछ अच्छी और बुरी बाते लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के आपको बताते है स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें।
बुरी बात: रुसेव कहां थे?
स्मैकडाउन लाइव के पिछले एपिसोड पर रुसेव ने स्मैकडाउन पर वापस आने का भरोसा दिलाया था, साथ ही शेन मैकमैहन का सामना करने का वादा किया था और साथ ही इस बात का जवाब देने की आखिर क्यों उन्होंने मनी इन द बैंक पर WWE चैंपियनशिप के लिए अनुरोध किया, जिसपर कमिश्नर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस हफ्ते रुसेव के न दिखने की काफी उम्मीद थी, लेकिन वह नहीं दिखाई दिए औऱ एक तरह से वह इस प्रक्रिया में कमजोर लग रहे हैं, वह एक ऐसे मेन की तरह हो गए है जो सिर्फ वादें करता है, लेकिन पूरे नहीं करता है। अच्छी बात: न्यू के नए रूप की जल्द वापसी इसमें कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव पर टॉप सुपरस्टार की कमी है। सुपरस्टार शेकअप के बाद से मिड कार्ड और लोवर कार्ड सुपरस्टार को अवसर न मिलने का बहाना नहीं बना सकते हैं। विशेष रुप से यह विमेंस डिवीजन और टैग टीम के रुप में स्पष्ट है, और हमें विश्वास है कि द न्यू डे और लाना दोनों इस डिवीजन में एक नया जीवन जैसा ला सकते हैं, लेकिन हम उनकी प्रतीक्षा करने और सकारात्मकता फैलाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। बुरी बात: संदिग्ध निर्णय हम जानते हैं स्मैकडाउन लाइव एजे स्टाइल्स के कंधे पर निर्भर है, लेकिन जब जिंदर महल को एक प्रमुख भूमिका के लिए बुक किया गया तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि समय के साथ जो ब्रांड के लिए एमवीपी(MVP) होगा वहीं आगे होगा। यह काफी परेशान करने वाला था कि जिंदर महल ने रिंग के बीच में एजे स्टाइल्स को पिन दे दिया, और भी तब जब वह हस्तक्षेप कर रहे हो। यहीं चीज हम नेओमी के लिए भी कह सकते हैं, जिन्हे कार्मेला के हाथो पिन किया गया, कार्मेला इसकी बिल्कुल हकदार नहीं थी, लेकिन यह वाकई WWE की तरफ से एक चौंकाने वाला फैसला था। अच्छी बात: शो के लिए स्टैक्ड कार्ड इस तथ्य के लिए हम WWE को क्रेडिट देना होगा, कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल, रैंडी आर्टन बनाम बैरिन कार्बिन के रुप स्मैकडाउन पर कुछ बड़े मैचों की घोषणा हुई। WWE ने जोखिम लेते हुए इसको करने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ एक साथ नहीं हो सकता है, पर आने वाले समय में कंपनी को इस बात को ध्यान रखना होगा कि वह एक मजबूत स्टोरीलाइन के साथ आ सके। बुरी बात: विमेंस डिवीजन विमेंस डिवीजन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पर तीन बेबीफेस शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और नेओमी है जो किसी भी स्थिति में फिट बैठती हैं, लेकिन समस्या यह है कि बाकी विमेंस रैसलर को किस तरह से बुक किया गया है। नटालिया अच्छा काम कर सकती है लेकिन उनमें शीर्ष स्टार बनने के लिए व्यक्तित्व का अभाव है। कार्मेला का भी एक रोचक कैरेक्टर है, लेकिन जैसा कि हमनें उनके नेओमी के साथ हुए मैच को देखा जिसमें उन्हें अभी भी अपने कई विभागों में सुधार लाने की जुरुरत है। अच्छी बात: द उसोज़ का माइक्रोफोन पर होना जैसा की पिछले हफ्ते हमने देखा कि द उसोज़ माइक्रोफोन पर काफी शानदार है। इस हफ्ते उन्होंने ब्रीज़ांगो के ऊपर एक अच्छा प्रोमो कट किया, और इस प्रोमो के साथ उन्होंने फैंस को प्रंशसा करने के लिए मजबूर कर दिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक उन्हें माइक्रोफोन पर अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। इसके साथ हम उम्मीद करते है कि उनका टाइटल का सफर थोड़ा लंबा चले। बुरी बात: भाषा की गलती जिंदर महल ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर महात्मा गांधी उद्धृत किया, और कहा कि उनके मानवतावादी ने पंजाबी में क्या कहा था? सबसे पहले आपको बता दें कि गांधी जी ने कभी पंजाबी नहीं बोली और साथ ही उस शब्द को जो महल ने उनके नाम लेकर कहे। लेकिन हम चीज कह सकते हैं कि WWE में शायद कभी कोई लॉजिक नहीं होता है, तो शायद उन्हें इससे कोई फर्क न पड़े। तो यह थी स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें, इसी के साथ हम आपको बैकी लिंच की एक तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे है, जिनमें जेम्स एल्सवर्थ उनमें एक नए प्यार के रुप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक अंकित कुमार