WWE SmackDown, 17 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें  

sd-jbl-botch-1484710978-800
#1 अच्छी बात
: लेजेंड की वापसी sd-mickie-james-1484711390-800

इस शो में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि लूचाडोरा के पीछे कोई और नहीं बल्कि पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स है, जबकि पिछले सैगमेंट के दौरान यह लगभग तय था, वास्तव में यह माक्स के तहत नहीं किया गया था, जेम्स और ब्लिस की जोड़ी ने शानदार काम किया हैं। ब्लिस बैकस्टेज के पीछे बेबी ट्रिश के रुप में जानी जाती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मिकी जेम्स की वापसी ने स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन को टॉप पर एक अच्छी वर्कर दी हैं। जेम्स की खोज टोरंटो में असुका के खिलाफ की थी। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ। इस ऐतिहासिक स्टील केज मैच में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सामना बैकी लिंच से हुआ, ब्लिस ने लूचाडोरा की मदद से पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को हार दिया। हालांकि बाद में साफ हो गया कि लूचाडोरा के पीछे कोई और नहीं बल्कि पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स है जो अब स्मैकडाउन में वापसी कर रही है। इस हार से बाद बैकी काफी गुस्से में थी साथ ही खफा भी दिखी।