Ad
रैसलमेनिया के बाद साल की सबसे बड़ी पीपीवी रॉयल रंबल है। अलामोडोम में होनें वाले इस ग्रेंड इवेंट में केवल दो हफ्ते का ही समय बचा है, और इस इवेंट के लिए स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ पर फोकस किया जाना चाहिए था। इस सैगमेंट के दौरान शेन मैकमोहन और एजे स्टाइल्स के बीच काफी गुस्सा देखने को मिला था। हालांकि, शेन मैकमोहन ने सबको चौंकाते हुए एलिमिनेशन चैंबर की घोषणा कर दी। एजे स्टाइल्स की इसमे होनें की संभावना अधिक हैं। क्या हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं और अब हम इसके लिए जरा भी इंतजार नहीं कर सकते हैं? जवाब है ना, कई सारे पैक्ड पे-पर-व्यू और एक के बाद एक और, WWE के पास ऐसे शो की घोषणा करने के अलावा और कोई विक्लप नहीं हैं।
Edited by Staff Editor